Breaking News

Bollywood Holi Celebration । रंगीन रंगों से सजे नजर आए बॉलीवुड गलियारे, कुछ इस तरह सितारों ने मनाई होली । See Pics And Videos

होली के खास दिन पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की गालियां रंगीन रंगों से सजी नजर आयी। बॉलीवुड सितारों ने एक-दूसरे और अपने परिवारवालों के साथ जमकर होली खेली। होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को रंगों के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। चलिए देखते हैं किसने किसके साथ और कैसे होली का त्यौहार मनाया।
टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार संग खेली होली, शेयर किया वीडियो
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जोड़ी जल्द ही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाली है। ऐसे में इस बार की होली दोनों ने साथ में मनाई। इस दौरान अभिनेत्री दिशा पाटनी भी वहां मौजूद थी। अक्षय, टाइगर और दिशा ने जमकर एक-दूसरे के साथ मस्ती की। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें तीनों सितारे रंगों से खेलते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram

A post shared by disha patani (paatni) 🦋 (@dishapatani)

 

इसे भी पढ़ें: Hasseen Dillruba ने बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग गुपचुप रचा ली शादी, Udaipur में हुए निजी समारोह में परिवार और करीबियों के सामने लिए सात फेरे

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने मनाई पहली होली
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। ये होली पति-पत्नी के तौर पर दोनों की पहली होली है। जोड़े ने चेहरे पर गुलाब लगी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें वे एक-दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

 

इसे भी पढ़ें: Shraddha Kapoor की लेटेस्ट तस्वीरों में फैंस ने की ताका झांक, दिख गया कुछ ऐसा कि चर्चा का मुद्दा बन गयी अभिनेत्री की Love Life

शहनाज गिल ने सिंपल तरीके से मनाई होली
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर सिंगर और अभिनेत्री शहनाज गिल ने बड़े ही सादे ढंग से होली मनाई। पिछली बार जहाँ उन्होंने पानी वाली होली खेली थी, वहीं इस बार उन्होंने गुलाब वाली होली खेली। सफ़ेद रंग के कुर्ते में अभिनेत्री खूबसूरत लग रही थी और उनके चेहरे पर लगा गुलाल उनके चेहरे की चमक बढ़ा रहा था।
View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

इसे भी पढ़ें: Birthday के अगले ही दिन बीजेपी ने Kangana Ranaut को दिया तोहफा, लोकसभा चुनाव के लिए मंडी से बनाया उम्मीदवार

कियारा आडवाणी ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मनाई होली
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पति-पत्नी के तौर पर ये दूसरी होली थी। पिछली बार दोनों ने दिल्ली के अपने घर में परिवार के साथ होली मनाई थी। इस बार उन्होंने मुंबई में ही होली सेलिब्रेट की। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर साझा की, जो होली खेलने के बाद की है।
View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

Loading

Back
Messenger