Breaking News

Bollywood Wrap Up | Grammy Award 2023 में बजा भारत का डंका, Ricky Kej ने जीता तीसरी बार अवॉर्ड

बॉलीवुड जगत में चारों तरफ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की ही चर्चा हो रही हैं। जैसलमेर में शादी आयोजित शादी में क्या-क्या हो रहा हैं। इन तमाम चीजों को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो ग्रैमी अवॉर्ड 2023 में भारत का बोलबाला रहा। संगीतकार रिकी केज ने एक बार फिर ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। आइये आपको बताते हैं। बॉलीवुड की बड़ी खबरों के बारे में-
…………………………………………………………………………………………………
Grammy Award 2023 में बजा भारत का डंका
संगीतकार रिकी केज ने एक बार फिर ग्रैमी अवॉर्ड जीता है
अपनी एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए सम्मानित किया गया है
तीसरी बार इस अवॉर्ड से सम्मानित हुए रिकी केज
…………………………………………………………………………………………….
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में जैकी श्रॉफ की एंट्री हो गई है
फिल्म ‘जेलर’ के सेट से जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक शेयर किया है
जैकी श्रॉफ का लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है
जैकी श्रॉफ और रजनीकांत पहले भी फिल्मों में काम कर चुके हैं
……………………………………………………………………………………………….
अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय की इस दिन शादी करने वाले है
डायरेक्टर अभिषेक पाठक 8-9 फरवरी को करेंगे शिवालिका ओबेरॉय से शादी
शादी के फंक्शन्स 8 और 9 फरवरी 2023 को गोवा में होंगे
‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर और शिवालिका ने 24 जुलाई 2022 में की थी सगाई
………………………………………………………………………………………………..
Bigg Boss 16 फिनाले वीक शुरू होते ही शो में हुआ शॉकिंग इविक्शन
महज 6 दिन पहले कटा इस पॉपुलर बहू का पत्ता
Bigg Boss 16 के घर से बेघर होगीं Nimrit Kaur Ahluwalia
जनता के फैसले से बाहर हुईं निमृत कौर अहलूवालिया
……………………………………………………………………………………………..
रवि किशन के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है
रवि किशन ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है
रवि किशन ने लिखा है, दुखद… मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी नहीं रहे
अचानक ह्रदय गति रुकने के से मुंबई के नानावटी अस्पताल में निधन हो गया
उन्होंने लिखा- महादेव से प्रार्थना है कि अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति ओम।
……………………………………………………………………………………………..
शादी के बाद एक नहीं, 2 रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे सिद्धार्थ-कियारा !!
वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का आयोजन मुंबई और दिल्ली में होने वाला है
सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 7 फरवरी को होगी
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी इस शादी में शामिल होने पहुंची
……………………………………………………………………………………………….. 
कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मेहमानों के लिए राजस्थानी खाना होगा
शादी के खाने के मेन्यू की जानकारी सामने आ गई है
शादी में मेहमानों को 8 तरीके का दाल बाटी चूरमा खिलाया जाएगा
शादी में राजस्थानी और पंजाबी खाना भी देखने को मिलेगा
कियारा और सिद्धार्थ की शादी में 20 तरीके के डेज़र्ट रखे गए है
चीनी, थाई और कोरियाई खाने की स्टॉल भी इस शादी में देखने को मिलने वाली है

Loading

Back
Messenger