Breaking News

Bollywood Wrap Up | Pushpa 2 की श्रीवल्ली बनकर Monalisa ने लचकाई अपनी कमसिन कमरिया, फैंस ने भी मारी सीटी

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की 16 वर्षीय मोनालिसा भोसले, जो महाकुंभ 2025 के दौरान इंटरनेट सनसनी बन गई थी, ने अब आभार व्यक्त किया है क्योंकि वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्स पर बात करते हुए, उसने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, “एक साधारण लड़की को माला बेचने के लिए इतना प्यार और सम्मान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आज यह आप सभी की वजह से है कि मुझे मेरी पहली फिल्म मिली, मैं इसे कभी नहीं भूल सकती।”
………………………………………………………………………………………………….
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में रुद्राक्ष की माला बेचने
 पहुंची मोनालिसा रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं
महाकुंभ में वायरल हुई 16 साल की मोनालिसा 
मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है 
मोनालिसा के एक और वीडियो ने फैंस के बीच बवाल मचा दिया है
सोशल मीडिया क्रिएटर्स की नजर भी मोनालिसा पर पड़ गई है
एआई वीडियो में मोनालिसा श्रीवल्ली की तरह लहंगा चुनरी पहने दिख रही है
मोनालिसा की अदाएं तो बस देखते ही बन रही हैं. 
लोग मोनालिसा की इस वीडियो से अपनी नजर ही नहीं हटा पा रहे हैं.
………………………………………………………………………………………………….
डेब्यू के लिए तैयार महाकुंभ की मोनालिसा
मोनालिसा की पहली फिल्म का नाम ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ है
जिसका डायरेक्शन फेमस फिल्ममेकर सनोज मिश्रा कर रहे हैं 
फिल्म की शूटिंग 12 फरवरी से दिल्ली में इंडिया गेट पर शुरू होगी 
इस दौरान मोनालिसा भी वहां मौजूद रहेंगी
………………………………………………………………………………………………….
महामंडलेश्वर पद से हटने के बाद फिर महाकुंभ पहुंचीं ममता कुलकर्णी
किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर की पदवी छीनने के 
बाद ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, 
हंगामें और व‍िरोध के बीच ममता एक बार फिर महाकुंभ में लौट आईं हैं. 
जहां वो अमृत स्‍नान करेंगी. उनकी भस्म श्रृंगार की फोटोज वायरल हो रहीं हैं
………………………………………………………………………………………………….
Hina Khan के कैंसर को लेकर आया बड़ा अपडेट
टीवी की कोमोलिका हिना खान लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. 
हिना खान ने अपनी सेहत को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है.
हिना खान ने बताया कि वो अब जल्द ही पूरी तरह से ठीक होने वाली हैं
 हिना खान का इलाज अब आखिरी स्टेज पर आ चुका है.
जल्द ही हिना खान पहले की तरह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी.
………………………………………………………………………………………………….
 
 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
 
View this post on Instagram

A post shared by ni8.out9⭐Star (@ni8.out9)

Loading

Back
Messenger