Breaking News

Bollywood Wrap Up | Mamta Kulkarni के अंदाज में Monalisa ने शुरू की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, Video Viral हुआ

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी टूटने की पिछले साल काफी ज्यादा अफवाहें उड़ी। लेकिन आखिर में सारी खबरें केवल अफवाहें ही निकली। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को एक दशक से भी ज़्यादा हो गया है। इस जोड़े ने बार-बार साबित किया है कि उनके बीच सबसे मज़बूत रिश्ता है। ऐसी खबरें आ रही थीं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन, उन्होंने साथ में कुछ इवेंट्स में शामिल होकर सभी अफ़वाहों पर विराम लगा दिया। अब 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का जन्मदिन था, ऐश्वर्या राय ने उनके लिए एक प्यारी सी पोस्ट की है, जिससे उनकी शादी को लेकर चल रही सभी अफ़वाहों पर विराम लग गया है।
गुम है किसी के प्यार में ने एक पीढ़ी की छलांग लगाई है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने शो छोड़ दिया है। उन्होंने सीरियल में सावी और रजत की भूमिका निभाई थी। उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ दिया है। परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर शो के नए मुख्य कलाकार हैं। वे तेजस्विनी, नील और रुतुराज की भूमिका निभाते हैं। शो की नई कहानी और कलाकारों को दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने पेश किया। वह शुरू से ही सीरियल से जुड़ी हुई हैं।
…………………………………………………………………………………………………
ब्लॉकबस्टर मूवी ‘मैं हूं ना’ का आने वाला है सीक्लव
Main Hoon Na के सीक्वल में होगी Shah Rukh Khan की वापसी
रिपोर्ट्स की मानें तो फराह खान ने फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है
रिपोर्ट के अनुसार फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ 
की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसके लिए एक बार 
फिर फराह खान और शाहरुख खान ने हाथ मिलाया है
…………………………………………………………………………………………………
Mamta Kulkarni के अंदाज में Monalisa ने शुरू की डेब्यू फिल्म की शूटिंग
महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा के नाम पर एक नया वीडियो सामने आया है. 
अब उनका नया वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. 
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उनके शूटिंग के सेट का है, 
जिसमें वह ममता कुलकर्णी के स्टाइल में दिख रही हैं
लेकिन मोनालिसा की ये वीडियो एआई से बनाई गयी वीडियो है 
वह फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. 
बीते दिनों ही मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर कर बताया था
 कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो रही हैं.
…………………………………………………………………………………………………
बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं Monalisa
एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी बोल्डनेस से फैंस के होश उड़ा देती हैं. 
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए बिकिनी फोटोज शेयर किए हैं, 
जिनमें मोनालिसा बला की खूबसूरत लग रही हैं
न तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है
फैंस मोनालिसा के इस लुक पर लट्टू हो गए हैं
…………………………………………………………………………………………………
आमिर खान के बेटे जुनैद के सिर पर शाहरुख-सलमान का हाथ, 
 शाहरुख-सलमान खान ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग पर आए नजर
आमिर खान का बेटा जुनैद खान थिएट्रिकल डेब्यू कर रहा है। 
इस खास मौके पर पिता आमिर खान उन्हें जमकर प्रमोट करने में लगे हुए हैं। 
…………………………………………………………………………………………………
अभिषेक बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
और उनके बर्थडे को खास बनाने में उनकी 
पत्नी ऐश्वर्या राय ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। 
एक्ट्रेस ने उनके लिए एक खास पोस्ट साझा किया है 
और एक अनदेखी तस्वीर दिखाई है। 
इसे देखने के बाद लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं।
…………………………………………………………………………………………………
View this post on Instagram

A post shared by ni8.out9⭐Star (@ni8.out9)

Loading

Back
Messenger