Breaking News

Bollywood Wrap Up | आखिरकार साथ आ ही गये सलमान खान और ऐश्वर्या राय, एक ही फ्रेम में दोनों की तस्वीरें वायरल

बादशाह एक सिंगर और रैपर हैं और उन्होंने इंडस्ट्री को कई धमारेदार-हिट गाने दिए हैं। बादशाह ने GF ईशा रिखी के साथ शादी की अफवाहों का खंडन किया हैं। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और प्रेमिका ईशा रिखी के साथ शादी की अफवाहों का खंडन किया और मीडिया को खरी खोटी सुनाई हैं। मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के भव्य लॉन्च के कारण पूर्व विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) के लिए सबसे यादगार सप्ताहांत रहा। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान और ऐश्वर्या राय के विवाद से कौन अनजान है। सालों से इन दोनों स्टार्स को एक साथ नहीं देखा गया। लेकिन हाल ही में हुए ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ का लॉन्च इवेंट में दोनों एक फ्रेम में क्लिक हुए।
……………………………………………………………………………………………………..
क्या सिंगर बादशाह बनने वाले हैं फिर से दूल्हा? 
गर्लफ्रेंड Isha Rikhi संग शादी की खबरों पर रैपर ने दिया ये बयान
सिंगर बादशाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके सभी खबरों का खंडन किया
बादशाह ने शादी की अफवाह उड़ाने वालों को आडे हाथ लेकर खरी-खरी सुनाई
…………………………………………………………………………………………………….
रश्मिका मंदाना संग आलिया भट्ट ने किया ‘नाटू नाटू’ पर डांस
रश्मिका और आलिया का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
दोनों एक्ट्रेस का डांस देखकर लोग बोले- हॉटनेस ओवरलोडेड
परफॉर्मेंस के अंत में दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया
……………………………………………………………………………………………….
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के विवाद से कौन अनजान है
लेकिन सालों बाद एक बार फिर से दोनों को साथ देखा गया
Salman Khan के साथ एक फ्रेम में नजर आईं Aishwarya Rai
‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ इवेंट की तस्वीर में दोनों साथ नजर आये
दरअसल सलमान खान की एक क्लिक में पीछे से ऐश्वर्या दिख रही हैं
…………………………………………………………………………………………………
Tunisha Sharma की याद में Sheezan Khan ने किया पोस्ट
Sheezan Khan ने अपनी पोस्ट में Tunisha Sharma के लिए लिखी कविता
Tunisha Sharma को आत्महत्या के लिए उकसावे के आरोप में जेल में थे Sheezan
पोस्ट में Sheezan Khan ने तुनिषा को आसमान से उतरी हुई परी बताया है
………………………………………………………………………………………………………..
अयोध्या के ऋषि सिंह बने ‘इंडियन आइडल’ के 13वें सीजन के विनर
ऋषि सिंह ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है
ऋषि सिंह ने गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग कोतवाल, 
और बंगाल से बिदीप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय, 
सोनाक्षी को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया है
फैंस को ऋषि की आवाज में अरिजीत सिंह जैसी बात नजर आती है
…………………………………………………………………………………………………
Anjali Arora ने फिर शेयर किया हॉट वीडियो
सोशल मीडिया पर अंजली अरोड़ा का वीडियो काफी चर्चा में है
रियलिटी शो लॉकअप में अंजलि अरोड़ा नजर आ चुकी हैं
कुछ समय पहले अंजलि का एक एमएमएस भी लीक हुआ था
…………………………………………………………………………………………………
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहुंचे मुंबई, जल्द होगा दोनों का रोका!
रिलेशनशिप और शादी की खबरों पर एक्टर हार्डी संधू ने मुहर लगाई है
हार्डी ने बताया कि वह परिणीति को शादी की बधाई दे चुके हैं
परिणीति और राघव के रोके में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी शामिल होंगे
……………………………………………………………………………………………………….
 
View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Loading

Back
Messenger