Breaking News

Subhash Ghai Birthday: एक्टिंग करने आए थे मुंबई लेकिन किस्मत ने सुभाष घई को बना दिया डायरेक्टर, आज मना रहे 80वां जन्मदिन

आज यानी की 24 जनवरी को फिल्म निर्देशक सुभाष घई अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुभाष घई ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में जैसे, ‘ताल’, ‘परदेश’, ‘कर्ज’, ‘ऐतराज’, ‘हीरो’ और ‘युवराज’ दी हैं। फिल्म निर्माता सुभाष घई का अपना एक फिल्म मेकिंग का स्टाइल रहा है। उन्होंने अपनी फिल्मों में कई नए एक्टर्स को मौका दिया, जो अब इंडस्ट्री के बड़े हीरो में गिने जाते हैं। सुभाष घई की फिल्मों की तरह ही गाने भी बेहतरीन हुआ करते थे। घई को म्यूजिकल फिल्में बनाने के लिए अधिक जाना जाता है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म निर्देशक सुभाष घई के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
महाराष्ट्र के नागपुर में 24 जनवरी 1956 को सुभाष घई का जन्म हुआ था। इनके पिता दिल्ली में डेंटिस्ट थे। उन्होंने हरियाणा के रोहतक से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था। इसके साथ ही उन्होंने पूणे से भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से सिनेमा में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने बताया कि FTII से पास होने के बाद वह बंबई आए थे। लेकिन इस दौरान तक उनको किसी भी स्टूडियो में एंट्री करने की इजाजत नहीं थी। क्योंकि वह एक आउटसाइडर थे। फिर उन्होंने यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स फिल्मफेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। इसमें 5000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 3 लोगों को चुना गया था। वह तीन प्रतिभागी सुभाष घई, राजेश खन्ना और धीरज कुमार थे।
 
एक्टिंग करने आए थे मुंबई
बता दें कि सुभाष घई मुंबई में एक्टर बनने का सपना लेकर आए थे। वहीं शुरूआत में उनको अभिनय का मौका भी मिला। अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ में वह एक एयरफोर्स ऑफिसर प्रकाश के रोल में दिखे थे। हालांकि इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन इस फिल्म के जरिए उनको इंडस्ट्री में एक्टिंग का मौका मिल गया था। इसके बाद वह फिल्म ‘उमंग’ में भी सपोर्टिंग रोल में दिखे थे।
नए एक्टर्स को दिया मौका
वहीं कुछ सालों बाद सुभाष घई ने एक्टिंग के बजाय डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाया। सुभाष ने अभिनेता शत्रुघ्न को लेकर पहली फिल्म ‘काली चरण’ बनाई थी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं आगे चलकर शत्रुघ्न भी एक बड़े एक्टर बने। वहीं सुभाष ने कई और भी फिल्में बनाईं। उनकी हर फिल्म की कहानी और किरदार बिलकुल अलग रखें। साथ ही उन्होंने कई फिल्मों के जरिए नए कलाकारों को स्टार बना था। उनकी फिल्म ‘परदेस’ से अभिनेत्री महिमा चौधरी बॉलीवुड में छा गईं।
जैकी श्रॉफ को दिया था मौका
साल 1983 में फिल्म ‘हीरो’ के लिए सुभाष घई नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। एक दिन उनके एक दोस्त अशोक खन्ना उनके पास जैकी श्रॉफ को लेकर आए। जैकी उन्हें देखने में काफी अच्छे लगे। लेकिन जैकी को एक्टिंग और डांस आदि कुछ भी नहीं आता था। ऐसे में सुभाष घई ने सिर्फ जैकी से उनके परिवार के बारे में बात की और उस बातचीत का रिकॉर्ड कर लिया था। इस वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए सुभाष घई समझ गए थे कि जैकी में एक स्पार्क है। फिर सुभाष घई ने फिल्म ‘हीरो’ में जैकी श्रॉफ से शानदार काम करवाया था। इस फिल्म के बाद से जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के एक उम्दा कलाकार बन गए।
ऐसे बने डायरेक्टर
बता दें कि सुभाष घई हीरो बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आए, लेकिन वह डायरेक्टर बन गए थे। लेकिन एक्टिंग का उनका शौक तब भी बरकारक रहा। सुभाष अपनी ही डायरेक्टेड फिल्मों में चंज मिनटों के लिए जरूर दिखते थे। लह अपने खास अंदाज में अपनी फिल्मों का हिस्सा बन जाते थे। 

Loading

Back
Messenger