Breaking News

मलयालम फिल्म ‘Bromance’ की शूटिंग के दौरान कार पलटने से अभिनेता अर्जुन अशोकन घायल

कोच्चि। 2024 को कोच्चि शहर में एमजी रोड पर एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पांच घायलों में कई अभिनेता भी शामिल हैं। यह घटना अरुण डी. जोस द्वारा निर्देशित और अर्जुन अशोकन अभिनीत आगामी मलयालम फिल्म ब्रोमांस की शूटिंग के दौरान हुई। घटना के समय वह अपने सह-कलाकारों मैथ्यू थॉमस और संगीत प्रताप के साथ स्टंट कोरियोग्राफर द्वारा चलाई जा रही कार में थे। किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 

इसे भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan से अलग होने की अफवाहों से Abhishek Bachchan हुए बेहद परेशान, लेकिन सामने आयी राहत की खबर

मलयालम अभिनेता अर्जुन अशोकन एक्सीडेंट घायल हुए
केरल के कोच्चि में शुक्रवार देर रात एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान मलयालम अभिनेता अर्जुन अशोकन और संगीत प्रताप सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा कोच्चि के एमजी रोड पर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे हुआ था।
 

इसे भी पढ़ें: रेखा इस शख्स से करती थीं पागलों की तरह प्यार, लेकिन ये अमिताभ बच्चन नहीं है, जानें एक्ट्रेस की जिंदगी की कहानी

फिल्म ब्रोमांस के एक्शन दृश्य की शूटिंग कर रहे थे
पुलिस के अनुसार अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ब्रोमांस के एक्शन दृश्य की शूटिंग कर रहे थे और जिस कार में अभिनेता सवार थे वह एक होटल के सामने खड़ी दो बाइक से टकरा कर पलट गयी। पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों अशोकन, प्रताप और सड़क पर खड़े एक कंपनी के प्रतिनिधि को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Loading

Back
Messenger