Breaking News

कट स्लीव ब्लाउज, पतली साड़ी से झलकती गोरी कमर, तापसी पन्नू की ये तस्वीर मानव की बढ़ा सकती है कामुक इच्छा

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की नेटफ्लिक्स रिलीज़ हसीन दिलरुबा एक बड़ी हिट थी। जनवरी में अपने पहले पोस्टर के साथ फिर आई हसीन दिलरुबा की घोषणा करने के बाद से हम और अधिक विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 15 मार्च को तापसी पन्नू ने एक साड़ी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जो हसीन दिलरुबा से उसके कामुक साड़ी अवतारों से काफी मिलती-जुलती लग रही थी। इसलिए प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स में हसीन दिलरुबा की वापसी काअनुमान लगाया। ये कहने की बिलकुल अतिशयोक्ति नहीं होगी कि तापसी इस तस्वीर में बेहद ही सेक्सी लग रही हैं। लगता है हसीन दिलरुबा 2 में तापसी पहले से भी ज्यादा कहर ढाने वाली हैं। 
 
तापसी पन्नू की हसीन दिलरुबा बेहद थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म थी। ये वो फिल्म थी जिसमें हमने देखा की तापसी इस तरह के किरदार को भी अव्वल बना सकती हैं। इससे पहले हमने उन्हें कभी ऐजेंट के रूप में देखा तो कभी ऐथलीट के किरदार में पर्दे पर आग उन्होंने हसीन दिलरुबा में लगाई। 
 

इसे भी पढ़ें: Divya Agarwal Video: बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने अनुराग कश्यप से मांगा काम, कहा- ‘मुझे कोई शर्म नहीं’

 
तापसी ने साड़ी में पोस्ट की नई तस्वीर
परपल रंग की पटली सी प्लेन साड़ी में वह आहे भरती हुए एक कुर्सी पर बैठी पोज दे रही हैं। तापसी ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और बहुत की कम मेकअप किया हैं। कट स्लीव का ब्लाउज और साड़ी नें झलकती गोरी सी कमर तापसी के लुक को बोल्ड और कामुक बनाती है।  हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया, लेकिन उनके सिग्नेचर लुक ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या यह फिर आई हसीन दिलरुबा से उनका पहला अवतार है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “पंडित जी कहते हैं, ना चलन से ना चाल से, प्यार करने वालों को पारखों उनके दिल के हाल से।”
 

इसे भी पढ़ें: Barkha Madan बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या और सुष्मिता सेन को देती थीं कड़ी टक्कर, ग्लैमर वर्ड से दूरी बनाकर बनीं भिक्षु

प्रशंसकों ने तापसी के कमेंट सेक्शन को फिर आई हसीन दिलरुबा से संबंधित संदेशों से भर दिया। हसीन दिलरुबा एक बड़ी हिट थी और हम फ़िर आयी हसीन दिलरुबा से भी यही उम्मीद कर रहे हैं। कलर येलो प्रोडक्शंस, तापसी पन्नू, सह-निर्माता और लेखिका कनिका ढिल्लों ने मनमर्जियां और हसीन दिलरुबा की सफलता के बाद फिर से सहयोग किया है। निर्माता भूषण कुमार ट्रिलर के लिए तीनों में शामिल हो गए।
View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

Loading

Back
Messenger