बॉलीवुड इंडस्ट्री का काला सच रह-रहकर दुनिया के सामने आता रहता है। कास्टिंग काउच से लेकर डायरेक्टर के अभिनेत्रियों के साथ गलत व्यवहार करने तक की कई घटनाएं अभी तक सामने आ चुकी हैं। छोटे स्टार्स से लेकर नामी सितारों तक कोई भी इनसे अछूता नहीं रहा है। बॉलीवुड के कई कलाकरों के बाद अब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने फिल्म के सेट पर अपने साथ हुए बुरे के बारे में बात की है। अभिनेत्री ने बताया कि एक सीन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उनसे अपनी साड़ी का पल्लू नहीं बांधने को कहा था। हेमा के इस चौकाने वाले खुलासे के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री एक बार फिर से विवादों में घिरती नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: Jawan Prevue । किंग खान के पहले कभी नहीं देखे गए अवतारों को देखकर बढ़ी दर्शकों की उत्सुकता, टॉप ट्रेंड में शामिल हुआ प्रीव्यू
हेमा मालिनी ने लेहरन को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इस किस्से का जिक्र किया है। अभिनेत्री ने कहा, ‘वह किसी तरह का एक दृश्य शूट करना चाहते थे। मैं हमेशा अपनी साड़ी पर पिन लगाती थी। उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना किया। मैंने उनसे कहा कि मेरी साड़ी नीचे गिर जाएगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम यही चाहते हैं।’ बता दें, इस घटना पर बात करते हुए हेमा काफी गुस्से में नजर आईं।
इसे भी पढ़ें: जिस Jiah Khan को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का लगा था आरोप, अब उसी की डॉक्यूमेंट्री में काम करना चाहते हैं Sooraj Pancholi
इसी इंटरव्यू में हेमा ने एक और किस्से का जिक्र किया। अभिनेत्री ने कहा कि राज कपूर ने उन्हें ‘सत्यम शिवं सुंदरम’ ऑफर की थी। हेमा ने कहा, ‘अभिनेता ने कहा कि जैसी ये फिल्म है, मुझे पता है तुम नहीं करोगी, लेकिन मैं चाहता हूँ कि तुम करो।’ अभिनेत्री ने आगे बताया कि जब राज उन्हें ये फिल्म ऑफर कर रहे थे तब उनकी माँ जया चक्रवर्ती उनके पास बैठी थी, जिन्होंने अपना सिर हिलाकर हेमा से ये फिल्म नहीं करने को कहा। बता दें, सत्यम शिवं सुंदरम ज़ीनत अमान ने अभिनय किया था। फिल्म में अभिनेत्री ने काफी बोल्ड सीन दिए थे।