Breaking News

मशहूर गायक Ali Campbell 16 फरवरी को दिल्ली में देंगे प्रस्तुति

नयी दिल्ली। प्रतिष्ठित बैंड यूबी40 के प्रमुख गायक अली कैंपबेल 16 फरवरी को दिल्ली में प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम कैंपबेल के वैश्विक कार्यक्रमों की श्रृंखला रीलाइव टूर के तहत आयोजित किया जाएगा।ईवा लाइव, हंगामा डिजिटल एंटरटेनमेंट और टेन इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की साझा पहल से यह कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि), द्वारका में आयोजित होगा। कैंपबेल ने रेड रेड वाइन , (आई कांट हेल्प) फॉलिंग इन लव विद यू ,डोन्ट ब्रेक माई हार्ट , पर्पल रेन , किंग्स्टन टाउन और आई गॉट यू बेब सहित कई लोकप्रिय गीत गाये हैं। दिल्ली के अलावा 17 फरवरी को मुंबई में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Loading

Back
Messenger