बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी धूम कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 1000 करोड़ के आकड़े की ओर बढ़ती नजर आ रही है। ‘जवान’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच किंग खान ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत की। उन्होंने फैंस के लिए ‘एसआरके से पूछें’ (Ask SRK) सेशन का आयोजन किया। इस सेशन में अभिनेता हमेशा की तरह अपने फैंस के मजेदार सवालों के जवाब देते नजर आए।
इसे भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं Mirzapur के Bablu Bhaiya, फैंस के साथ Vikrant Massey ने इन अंदाज में शेयर की खुशखबरी
Ask SRK सेशन शुरू होते ही फैंस ने सवालों की लाइन लगा दी। एक फैन ने पूछा, ‘मन्नत में छिपकलिया आती हैं क्या?’ इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, ‘छिपकलियां तो नहीं देखीं, लेकिन तितलियां बहुत आती हैं। बहुत खूबसूरत तितलियाँ, जिन्हें बच्चे फूलों पर देखना पसंद करते हैं।’ एक अन्य ने पूछा, ‘घर वाले बोलते हैं शाहरुख खान के पास इतना पैसा है तो जवान फ्री में क्यों नहीं दिखते।’ इसके जवाब में किंग खान ने लिखा, ‘इंशाअल्लाह वो भी करूंगा मेरे दोस्त। उन्हें बताएं कि अपनी फिल्म को सभी के साथ साझा करने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं होती।’
Chipkaliya toh nahi dekhi Titliyaan bahut aati hain….very beautiful ones the kids love seeing them on the flowers https://t.co/pbna7bDnxq
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 22, 2023
इसे भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Sangeet । 90 के दशक के पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर थिरके मेहमान, दूल्हा-दुल्हन रहे आकर्षण का केंद्र
एक यूजर ने अभिनेता से उनके सबसे छोटे बेटे के रिएक्शन के बारे में पूछते हुए लिखा, ‘अबराम ने जवान देखकर क्या कहा।’ इसके जवाब में अभिनेता ने लिखा, ‘बाप-बाप होता है..!! नहीं नहीं बस मजाक कर रहा हूं। उसे बड़े आदमी के साथ लड़ाई पसंद थी… उसे क्लाइमेक्स में ये पसंद आया।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान जवान के बाद अब फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बना रहे हैं। इसमें बोमन ईरानी, सतीश शाह, दिया मिर्जा अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
Baap Baap hota hai..!! No no just joking. He loved the fight with the Big guy….he loved it in the climax. #Jawan https://t.co/q2L3plzaJn