25 total views , 1 views today
शादी के 37 साल बाद गोविंदा का सुनीता से हो रहा तलाक! मराठी एक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे

90 दशक के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की गृहस्थ जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह चर्चा जब तूल पकड़ गई, जब खबरें आ रही हैं कि गोविंदा पत्नी आहूजा से तलाक होने वाला है। गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी शादी के 37 साल बाद पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला ले रहे हैं। गौरतलब है कि सुनीता बीते कुछ इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि गोविंदा उनके साथ नहीं रहते हैं। सुनीता मजाक में उनके अफेयर के बारे में भी बोल चुकी हैं। रुमर्स हैं कि गोविंदा और सुनीता के अलग होने की वजह एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस है। लेकिन, गोविंदा या सुनीता दोनों की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
क्या चर्चाएं हो रही है
गोविंदा की पत्नी अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। कुछ समय पहले ही गोविंदा को गोली लगी तब यह बात सामने आई थी कि वह सुनीता के साथ नहीं रहते। इस बीच दोनों के तलाक के चर्चे तूल पकड़ रहा है। इतना ही नहीं, Reddit पर भी पोस्ट दिख रही है। इस पोस्ट पर लिखा है कि गोविंदा का तलाक होने वाला है। एक रेडिट यूजर ने लिखा है, ‘सुनीता रीसेंट कई इंटरव्यूज में हिंट कर चुकी हैं कि गोविंदा का अफेयर है। वह उनके फ्लैट के ऑपोजिट बंगले में रहते हैं क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं करते। उस इंसान के साथ रहना कितना एग्जॉस्टिंग होता होगा जिसके इतने अफेयर्स को माफ किया, मां पूरे और पूरे परिवार की देखभाल की और उसने बुढ़ापे पर छोड़ दिया। एक और यूजर ने लिखा, ‘अब पता लगा कि गोविंदा को गोली क्यों लगी थी। एक कमेंट हैं, सुनीता ने जरुर उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा होगा।’
कब हुई थी शादी
आपतो बताते चलें कि गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। दोनों की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। जब दोनों की शादी हुई थी तब सुनीता काफी छोटी थीं। सुनीता की उम्र 18 और गोविंदा 24 साल के थे। अब सुनीता अपने बेटे यशवर्धन और टीना के साथ रहती हैं। गोविंदा उनसे अलग रहती हैं।