Breaking News

Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee ने रिवील किया अपनी दूसरी बेटी Divisha का चेहरा, तस्वीरें वायरल

टीवी जगत के मशहूर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 11 नवंबर, 2022 को अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया था। बेटी का जन्म वक्त से पहले हुआ था, इसलिए कपल ने उसका चेहरा सुरक्षित रखने का फैसला किया था। लेकिन अब आखिरकर लंबे इंतजार के बाद देबिना और गुरमीत ने अपनी दूसरी बेटी का चेहरा दुनिया के सामने रिवील कर दिया है। कपल ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी बेटी का नाम रिवील किया था। उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का नाम ‘दिविशा चौधरी’ रखा था।
 

इसे भी पढ़ें: Nora Fatehi Viral Pics । लाल रंग की डीप नेक ड्रेस पहनकर अभिनेत्री ने कराया फोटोशूट, बार-बार तस्वीरें देखने पर मजबूर हुए फैंस

कपल ने शेयर की फैमिली फोटोशूट की तस्वीरें
देबिना और गुरमीत ने 3 फरवरी को एक जॉइंट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी बेटी का चेहरा रिवील किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में फैमिली फोटोशूट की दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में दोनों अपनी बेटी दिविशा को किस करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह अपनी दोनों बेटियों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दिविशा को दुनिया से रूबरू करवाते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हाय वर्ल्ड! यह रहा मेरा मेरा चमत्कारी बच्चा है @divishaadiva। अच्छी वाइब्स और आशीर्वाद हमेशा।’ बता दें, कपल ने अपना फैमिली फोटोशूट 26 जनवरी को ही करा लिया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस फोटोशूट का जिक्र देबिना ने अपने व्लॉग्स में किया था।
View this post on Instagram

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

 

इसे भी पढ़ें: Shubman Gill के साथ एयरपोर्ट पर समय बिताती नजर आई Sara Ali Khan, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

दिविशा पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं फैंस
देबिना और गुरमीत की दूसरी बेटी दिविशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई हैं। कपल के सेलेब्रिटी फ्रेंड्स और फैंस उनकी बेटी पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, ‘ये तो लियाना की कार्बन कॉपी है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘दोनों बेटियां पापा पर गई हैं।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘माशाअल्लाह… माशाअल्लाह… किसी की नज़र ना लगे।’

Loading

Back
Messenger