Breaking News

Hariharan Birthday: हरिहरन को विरासत में मिला है संगीत, सिंगिंग शो जीतने के बाद मिला था फेम

बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हरिहरन आज यानी की 03 अप्रैल को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं और अपनी गायकी से लोगों के दिल जीते हैं। सिंगर हरिहरन ने ‘तू ही रे’, ‘बाहों के दरमियान’, ‘रोजा जानेमन’, ‘छोड़ आए हम’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। वह एक गजल सिंगर भी हैं। उन्होंने करीब 500 से ज्यादा तमिल गाने और 200 हिंदी गाने गाए हैं। इसके अलावा वह दो बार नेशनल अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर सिंगर हरिहरन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और संगीत शिक्षा
मुंबई के एक तमिल परिवार में 03 अप्रैल 1955 को हरिहरन का जन्म हुआ था। वह एक संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं इसलिए संगीत उनको विरासत में मिला है। उन्होंने छोटी उम्र से ही संगीत की शिक्षा लेना शुरूकर दिया था। वह दिन भर में करीब 13 घंटे रियाज किया करते थे। वह हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और मराठी भाषा में भी गाने गाए हैं।
सिंगिंग करियर
साल 1977 में हरिहरन ने सिंगिंग शो ‘ऑल इंडिया सुर सिंगार कंपीटिशन’ जीता था। यह शो जीतने के बाद वह एक पॉपुलर चेहरा बन गए थे। उनकी आवाज सुनकर दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर जयदेव ने हरिहरन को बतौर सिंगर साइन कर लिया था। इसके बाद उनको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। साल 1996 में सिंगर हरिहरन ने लेस्ले लुईस के साथ दो मेंबर का बैंड बनाया और इसको ‘कॉलोनियल कंजस’ नाम दिया गया था। बता दें कि साल 1992 में हरिहरन ने एआर रहमान के साथ गाना शुरू किया था। तब से वह जाना-माना नाम बन गए हैं। उनको पद्मश्री और दो राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 
सिंगर हरिहरन और लेस्ले लुईस की जोड़ी ने कई भाषाओं में बेहतरीन म्यूजिक दिया है। हरिहरन के पसंदीदा म्यूजिशियन एआर रहमान, लता मंगेशकर, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, आशा भोंसले, मेहंदी हसन हैं। वह इन दिग्गज सिंगर से खूब इंस्पायर होते हैं। हरिहरन को ट्रैवल करना और पढ़ना पसंद है।

Loading

Back
Messenger