Breaking News

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स में ‘लापता लेडीज’ और ‘स्त्री 2′ ने सबसे ज्यादा नामांकन में बाजी मारी, देखें लिस्ट

हर साल ही दर्शकों को आईफा अवॉर्ड्स का काफी इंतजार रहता है। इस बार आईफा अवॉर्ड्स जयपुर में 8 से 9 मार्च को आयोजित होने वाले है। हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2025 के नामांकन की सूची जारी की गई है। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) 2024 में ‘लापता लेडीज’, ‘भूल भुलैया-3’ और ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक’ को लोकप्रिय श्रेणी में सबसे अधिक नामांकन हासिल हुए हैं। इस बीच आयोजकों ने इसकी घोषणा की। किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ नौ नामांकन के साथ टॉप पर है, जबकि अनीस बज्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया-3’ और अमर कौशिक की ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक’ जो कि सात और छह नामांकन के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। 
जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स होंगे
इस बार जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड के सिल्वर जुबली संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, संगीत निर्देशन और पार्श्व गायक (पुरुष और महिला) सहित कुल 10 श्रेणियों में कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
इन फिल्मों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ फिल्म नामांकन
सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए नामांकित हैं ‘लापता लेडीज’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘स्त्री 2 – सरकटे का आतंक’, ‘किल’, ‘आर्टिकल 370’, और ‘शैतान’।  वहीं, नितांशी गोयल, आलिया भट्ट, यामी गौतम, कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
 
View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

Loading

Back
Messenger