अभिनेता आमिर खान की लाड़ली बेटी इरा खान अपनी शादीशुदा जिंदगी के मजे ले रही है। स्टार किड इस समय अपने पति के साथ बाली में हनीमून मनाने गयी है। इरा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हनीमून की कुछ तस्वीरें साझा की, जो काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में स्टार किड अपने पति नूपुर के साथ बाली में घूमती नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ इरा ने कैप्शन में लिखा, ‘आपका हनीमून कैसा था? मैं तुमसे प्यार करती हूँ। एक महीना, 4 साल, पानी के भीतर, सुबह 3 बजे, उल्टा, उकडू स्थिति में, प्रतिकूल जलवायु, अत्यधिक जलवायु… कोई फर्क नहीं पड़ता। जब तक यह आपके साथ है।’
View this post on Instagram
A post shared by Ira Khan (@khan.ira)
इसे भी पढ़ें: मौत की झूठी खबर फैलाने पर Poonam Pandey पर भड़के TV स्टार्स, अभिनेत्री की हरकत को भद्दा और शर्मनाक बताया
इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी 10 जनवरी को उदयपुर में हुई। 3 जनवरी को इरा ने नुपुर के साथ मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की, जिसके बाद इरा ने उदयपुर में नुपुर के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की। झीलों की नगरी में पिछले कई दिनों से कई शादी समारोह और उत्सव चले, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। दोनों ने मुंबई में अपने शादी का रिसेप्शन दिया। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, माधुरी दीक्षित और जूही चावला समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।