बॉलीवुड की नई पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार ईशान खट्टर अपने करियर की नयी उच्चाईयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेता के हाथ हॉलीवुड का एक बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। ईशान को नेटफ्लिक्स की लिमिटेड सीरीज में कास्ट किया गया है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये रविवार को इस बात की घोषणा की। ईशान के हॉलीवुड डेब्यू की खबर सुनकर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फूले नहीं समा रहे हैं। लोग जमकर उन्हें बधाईयां देते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: See Pics । ग्लैमरस साड़ी पहनकर NMACC के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं Disha Patani, हॉट लुक के आगे फेल हुए हॉलीवुड सेलेब्स
‘द परफेक्ट कपल’ में आएंगे नजर
ईशान खट्टर को नेटफ्लिक्स की लिमिटेड सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ में कास्ट किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने सीरीज की कास्ट की लिस्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘नई शुरुआत’। बता दें, इस सीरीज में ईशान दूल्हे के दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। ईशान की हॉलीवुड डेब्यू की घोषणा के बाद से वह इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उनकी पोस्ट पर उन्हें बधाईयां देते हुए नजर आ रही हैं। फैंस अभिनेता के डेब्यू को लेकर उतावले हो गए हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)
इसे भी पढ़ें: Jaya Prada Birthday: बॉलीवुड में टॉप की एक्ट्रेस में शुमार जया प्रदा कभी नहीं बन पाईं मां, जानिए कैसा रहा फिल्मों से राजनीति का सफर
सीरीज में नजर आएँगी हॉलीवुड की बड़ी हस्तियां
‘द परफेक्ट कपल’ एलिन हिल्डरब्रांड द्वारा लिखी गयी इसी नाम की एक किताब पर आधारित एक लिमिटेड सीरीज है। इस सीरीज में हॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आने वाली हैं। इन हस्तियों में निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, ईव ह्युसन, बिली हॉवेल, डकोटा फैनिंग, मेघन फाही, जैक रेनोर, सैम निवोला, मिया इसाक, डोना लिन चेम्पलिन और इसाबेल शामिल है।