Breaking News

India Couture Week में गौरव गुप्ता के लिए शोस्टॉपर बनीं Janhvi Kapoor, नीले गाउन में बिखेरे जलवे

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने बीते दिन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) द्वारा आयोजित इंडिया कॉउचर वीक में हिस्सा लिया। जान्हवी इस इवेंट में डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के लिए शोस्टॉपर बनी थीं। बता दें, गुरुवार शाम को इंडिया कॉउचर वीक में गौरव गुप्ता ने अपने ‘हिरण्यगर्भ’ कलेक्शन का अनावरण किया। उन्हीं के कलेक्शन से एक पहनकर अभिनेत्री ने रैंप पर वॉक किया। जान्हवी के लुक की बात करें तो उन्होंने गहरे नीले रंग का डिज़ाइनर लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वह काफी ग्लैमरस और आकर्षक लग रही थी।
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने Jacqueline Fernandez और Nora Fatehi को लिखे पत्रों को लेकर Sukesh Chandrasekhar के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की

अभिनेत्री ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इवेंट की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी। अभिनेत्री की बहन ख़ुशी कपूर समेत उनके कई चाहनेवाले उनपर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। ख़ुशी ने तालियों वाले इमोजी के साथ अपनी बहन का हौसला बढ़ाया। इसके अलावा अन्य यूजर्स भी अभिनेत्री की तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड की राजकुमारी’। एक अन्य ने लिखा, ‘हॉट।’
View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

इसे भी पढ़ें: एक्टिंग से ब्रेक के बीच Samantha Ruth Prabhu ने बाली में 4-डिग्री आइस बाथ में ध्यान लगाया, शेयर की फोटो

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर हाल ही में फिल्म ‘बवाल’ में नजर आई हैं। उनकी ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में अभिनेत्री के अपोजिट अभिनेता वरुण धवन है, जिन्होंने काफी दमदार अभिनय किया है। बवाल के बाद अब अभिनेत्री ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ में अभिनय करती नजर आएगी।

Loading

Back
Messenger