Breaking News

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने कमाई के मामले में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया

मुंबई। जवान की कमाई लगातार सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। विश्वभर में शाहरुख खान को पसंद करने वालों के संख्या अपार है। मध्य एशिया में शाहरुख की लोकप्रियता को वहां के फिल्मी सितारों से भी ज्यादा है। इसी आधार पर शाहरुख खान की जवान विश्वभर में जमकर कमाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | टीवी शो Shiv Shakti- Tap Tyaag Tandav के नये प्रोमो ने मचा दी सोशल मीडिया पर हलचल

 

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने कमाई के मामले मे दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।
निर्माताओं ने कहा, ‘‘छह दिन में (देश में) 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ‘जवान’ पहली फिल्म बन गई है। वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 621.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।’’

इसे भी पढ़ें: ‘बूढ़ा हो गया हूं इस लिए Welcome 3 में नहीं लिया गया’, फिल्म में कास्ट ना किए जाने पर छलका Nana Patekar का दर्द

उन्होंने यह भी बताया, ‘‘छठे दिन हिंदी भाषी बाजार में ‘जवान’ ने कुल 24 करोड़ रुपये की कमाई की और अन्य भाषाओं को शामिल करें तो कुल 26.52 करोड़ रुपये कमाए। अपनी रिलीज से अब तक फिल्म हिंदी में कुल 306.58 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि पूरे भारत में फिल्म ने छह दिन में कुल 345.60 करोड़ रुपये कमाए हैं।’’

तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित फिल्म सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की गई थी। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है।

Loading

Back
Messenger