Breaking News

राजनेताओं के अशिक्षित होने को लेकर राय देना Kajol को पड़ा भारी, आलोचनाओं के बाद अभिनेत्री ने दी सफाई

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इस समय विवादों में घिरी हुई हैं। अभिनेत्री को उनके हाल ही में दिए एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, काजोल ने द क्विंट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया था कि देश की प्रगति और विकास के लिए जानकार और सुशिक्षित नेताओं का होना महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान के सामने आते ही भूचाल आ गया। अभिनेत्री के बयान को कुछ लोगों ने पीएम मोदी के नाम के साथ जोड़ दिया। बस फिर किया था लोगों ने काजोल की क्लास लगानी शुरू कर दी।
 

इसे भी पढ़ें: Dharmendra ने किया खुलासा, Guddi के सेट पर उन्हें देखते ही सोफे के पीछे छिप जाती थीं Jaya Bachchan

सोशल मीडिया पर अपने बयान पर जमकर ट्रोल होने के बाद काजोल ने शनिवार को सफाई दी। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा कि उनका इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था। अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैं केवल शिक्षा और इसके महत्व के बारे में एक बात रख रही थी। मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।’
 

इसे भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया-2’ जैसा जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा सकी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’

द क्विंट के साथ इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कहा था, ‘भारत जैसे देश में बदलाव धीमा है। यह बहुत, बहुत धीमा है, क्योंकि हम अपनी परंपराओं में डूबे हुए हैं और अपनी विचार प्रक्रियाओं में डूबे हुए हैं और निश्चित रूप से इसका संबंध शिक्षा से है। आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं जिनके पास शैक्षिक प्रणाली की पृष्ठभूमि नहीं है। मुझे खेद है, लेकिन मैं बाहर जाकर यह कहने जा रही हूँ। मुझ पर नेताओं द्वारा शासन किया जा रहा है, उनमें से कई, जिनके पास वह दृष्टिकोण नहीं है, जो मुझे लगता है कि शिक्षा आपको कम से कम एक अलग दृष्टिकोण देखने का मौका देती है।’

Loading

Back
Messenger