Breaking News

Kalki 2898 AD: तेलंगाना राज्य में बढ़ाए गये प्रभास-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म के टिकट के दाम, फैंस ने जताई निराशा

स्काई-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर इस फिल्म में काफी एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इसी बीच फिल्म के टिकट के दाम और पहले शो को लेकर अपडेट सामने आया है। बुक माई शो के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस फिल्म को देखने में हजार से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। पांच भाषाओं में रिलीज हो रही इस फिल्म का लोगों में जबरदस्त क्रेज है।
हालांकि, इसके टिकट के दाम को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उससे कई लोग परेशान भी हैं। निर्देशक नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 AD’ देखने के लिए फैंस को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। तेलंगाना सरकार ने रिलीज के पहले 8 दिनों के लिए ‘कल्कि 2898 AD’ के टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। यानी इस राज्य के लोगों को फिल्म देखने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Race 4 के लिए कमर कस रहे हैं Salman Khan? एक्टर की फ्रैंचाइज़ में वापसी को लेकर रमेश तौरानी ने किए खुलासे

ऐसे बढ़ी है कीमत
नियमित सिनेमाघरों में टिकट की कीमत में 70 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अगर फिल्म के पहले शो की बात करें तो यह सुबह 5:30 बजे शुरू होगा। इसके साथ ही फिल्म के कुछ अतिरिक्त शो भी दिखाए जाएंगे। तेलंगाना राज्य में फिल्म की बढ़ती कीमत पर कुछ यूजर्स ने नाराजगी जताई है। एक कमेंट में लिखा गया, ‘तेलुगु इंडस्ट्री पहले से ही ओटीटी रिलीज को लेकर बुरे दौर से गुजर रही है। कल्कि जैसी फिल्म की टिकट की कीमत नहीं बढ़ाई जानी चाहिए। अगर ऐसा ही चलता रहा तो सिनेमाघर कौन आएगा।’
 

इसे भी पढ़ें: Aamir Khan ने वर्धा में सेवाग्राम आश्रम का दौरा किया, महात्मा गांधी के अपने ऊपर महान प्रभाव के बारे में बात की

उत्तरी अमेरिका में कल्कि का क्रेज
उत्तरी अमेरिका में कल्कि 2898 AD की कुल प्री-सेल 21 करोड़ रुपये को पार कर गई है। आने वाले दिनों में प्रभास का धमाल होने वाला है।’ उत्तरी अमेरिका में टिकटों की तेजी से हो रही बिक्री से साफ है कि दर्शक इस साइंस फिक्शन फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ‘कल्कि 2898 AD’ की स्टार कास्ट
इस स्काई-फाई एक्शन फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, दिशा पटानी और कमल हासन शामिल होंगे। ‘कल्कि 2898 AD’ एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 27 जून को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

Loading

Back
Messenger