Breaking News

Kangana Ranaut ने शाहरुख खान की फिल्म Jawan की तारीफ में पढ़ दिए कसीदे, कहा- आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन

शाहरुख खान की फिल्म जवान बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान ने धमाकेदार अभिनय किया है। इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। कंगना रनौत ने फिल्म जवान में शाहरुख खान की एक्टिंग की तारीफ की है।
 
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि शाहरुख खान सिर्फ गले लगाने या गालों पर डिंपल पड़ने के लिए ही नहीं है। उन्होंने कहा कि किंग खान दुनिया को बचाने का संदेश देने में भी माहिर है। यही कारण हैं कि उन्हें सिनेमा का किंग भी कहा जाता है। बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने इस वर्ष की शुरुआत में ही लगभग पांच साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। पठान के बाद जवान की रिलीज के साथ ही उन्होंने सबको बता दिया कि फिल्म इंडस्ट्री पर आज भी उनका राज चलता है।
 
बता दें कि फिल्म पठान के बाद शाहरुख खान दर्शकों के लिए दूसरी फिल्म इस वर्ष लेकर आए है। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म जवान बृहस्पतिवार को जन्माष्टमी के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज के बाद कंगना रनौत भी अन्य फैंस की तरह पीछे नहीं हटीं और शाहरुख की इस फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए।
 
कंगना ने बृहस्पतिवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट पोस्ट किया और शाहरुख की मेहनत और लगन की खुलकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि शाहरुख सिनेमा के किंग हैं, जिनकी सिनेमा को जरूरत है और वो भी उनके गले लगाने या फिर गालों पर डिंपल के लिए नहीं बल्कि दुनिया को बचाने का संदेश देने के लिए। कंगना ने लिखा, ‘‘आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन किंग खान। भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के भावनात्मक सफर को बयां करती है, जो समाज की कुरितियों को ठीक करना चाहता है। फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं। 
 
पठान के बाद आई जवान
गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में ही फिल्म पठान रिलीज हुई थी। वहीं इसके बाद से ही फैंस को जवान के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। फैंस और दर्शकों को किंग की फिल्म से जैसी उम्मीद थी ये वैसी ही है। दर्शकों ने इसे ‘साल की सबसे बेहतरीन फिल्म’ बता दिया है। फिल्म देख चुके लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर इसकी जमकर तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger