Breaking News
-
7 लाख रुपये के इनामी 27 वर्षीय नक्सली ने महाराष्ट्र के गोंदिया में आत्मसमर्पण कर…
-
दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं।…
-
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,…
-
राजधानी दिल्ली में अगले साल होने जा रहे चुनाव में करावल नगर विधानसभा सीट पर…
-
ओटोटी देखने का क्रेज आजकल युवाओं में काफी बढ़ गया है। अगर आप भी ओटीटी…
-
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का…
-
श्रीनगर । पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित…
-
आज बात उसकी करेंगे जिसकी बात पूरा देश कर रहा है। बात महाकुंभ की, दुनिया…
-
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली लोकसभा चुनाव में भले सातों सीटें जीत जाती है लेकिन पिछले…
-
भले ही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली की सत्ता…
शाहरुख खान की फिल्म जवान बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान ने धमाकेदार अभिनय किया है। इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। कंगना रनौत ने फिल्म जवान में शाहरुख खान की एक्टिंग की तारीफ की है।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि शाहरुख खान सिर्फ गले लगाने या गालों पर डिंपल पड़ने के लिए ही नहीं है। उन्होंने कहा कि किंग खान दुनिया को बचाने का संदेश देने में भी माहिर है। यही कारण हैं कि उन्हें सिनेमा का किंग भी कहा जाता है। बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने इस वर्ष की शुरुआत में ही लगभग पांच साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। पठान के बाद जवान की रिलीज के साथ ही उन्होंने सबको बता दिया कि फिल्म इंडस्ट्री पर आज भी उनका राज चलता है।
बता दें कि फिल्म पठान के बाद शाहरुख खान दर्शकों के लिए दूसरी फिल्म इस वर्ष लेकर आए है। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म जवान बृहस्पतिवार को जन्माष्टमी के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज के बाद कंगना रनौत भी अन्य फैंस की तरह पीछे नहीं हटीं और शाहरुख की इस फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए।
कंगना ने बृहस्पतिवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट पोस्ट किया और शाहरुख की मेहनत और लगन की खुलकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि शाहरुख सिनेमा के किंग हैं, जिनकी सिनेमा को जरूरत है और वो भी उनके गले लगाने या फिर गालों पर डिंपल के लिए नहीं बल्कि दुनिया को बचाने का संदेश देने के लिए। कंगना ने लिखा, ‘‘आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन किंग खान। भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के भावनात्मक सफर को बयां करती है, जो समाज की कुरितियों को ठीक करना चाहता है। फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं।
पठान के बाद आई जवान
गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में ही फिल्म पठान रिलीज हुई थी। वहीं इसके बाद से ही फैंस को जवान के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। फैंस और दर्शकों को किंग की फिल्म से जैसी उम्मीद थी ये वैसी ही है। दर्शकों ने इसे ‘साल की सबसे बेहतरीन फिल्म’ बता दिया है। फिल्म देख चुके लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर इसकी जमकर तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं।