कन्नड़ फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आयी है। इंडस्ट्री के जाने माने 39 वर्षीय अभिनेता नितिन गोपी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया, जिसकी जानकारी अब सोशल मीडिया पर सामने आयी है। बता दें, अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन अपने बेंगलुरू के इत्तमादु स्थित घर में मौजूद थे जब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। अभिनेता की शिकायत पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। नितिन की मौत की खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री के अन्य सेलिब्रिटीज सदमे में हैं।
इसे भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर सेल्फी क्लिक करने की कोशिश कर रहे फैन को संजय दत्त ने धक्का दिया, लोग बोले- इतना एटिट्यूड?
नितिन गोपी ने कन्नड़ इंडस्ट्री की कई लोकप्रिय फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया। भक्ति धारावाहिक हरा हर महादेव में कैमियो और पुनर्विवाह में मुख्य भूमिका निभाने के लिए वह मशहूर थे। फिल्म हैलो डैडी में भी काम किया, इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने केरला केसरी, मुथिनंथा हेंदती, निशब्द और चिरबंधव्या जैसी फिल्मों में अभिनय किया। अपने दमदार अभिनय के दम पर नितिन ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। बता दें, मरने से पहले अभिनेता एक नए धारावाहिक का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे थे।