Breaking News

Hamare Baarah Ban In Karnataka | कर्नाटक सरकार ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ‘हमारे बारह’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाया

कई मुस्लिम संगठनों की आपत्तियों के बाद कर्नाटक सरकार ने हिंदी फिल्म ‘हमारे बारह’ की स्क्रीनिंग पर कम से कम दो सप्ताह के लिए अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार के आदेश से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, फिल्म थिएटर, निजी टेलीविजन चैनल और अन्य आउटलेट सहित सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म और इसके ट्रेलर की रिलीज पर रोक लग गई है। 

इसे भी पढ़ें: Ekta Kapoor Birthday Special | ‘हम पांच’ से लेकर ‘कहानी घर घर की’ तक एकता कपूर के 6 लोकप्रिय टीवी शो

 
समूहों ने यह भी सुझाव दिया कि उनके धर्म को निशाना बनाने, सामाजिक शांति को भंग करने और मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है। प्रतिबंध का उद्देश्य किसी भी संभावित धार्मिक कलह को रोकना और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है।

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut को CISF की जवान ने मारा थप्पड़, गुस्से से आग बबूला हुई Devoleena Bhattacharjee, सुरक्षा पर उठाए बड़े सवाल

 
‘हमारे बारह’ के कलाकारों में अन्नू कपूर, अश्विनी कालसेकर, मनोज जोशी, अभिमन्यु सिंह, पार्थ समथान, परितोष त्रिपाठी, अदिति भटपहरी और इशलिन प्रसाद शामिल हैं। रवि एस गुप्ता, बीरेंद्र भगत और संजय नागपाल द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, त्रिलोक नाथ प्रसाद सह-निर्माता और कमल चंद्रा द्वारा निर्देशित ‘हमारे बारह’ की पटकथा राजन अग्रवाल ने लिखी है।

Loading

Back
Messenger