शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी एक साथ एक फिल्म के लिए आए हैं, जो बड़े पर्दे पर मेजर मुकुंद वरदराजन की भावनात्मक कहानी को दिखाएगी। फिल्म का नाम अमरन है और इसका पहला ट्रेलर इसके निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जारी किया। अमरन में शिवकार्तिकेयन मेजर मुकुंद वरदराजन की मुख्य भूमिका में हैं, जो भारतीय सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स चीता कंपनी का नेतृत्व करने वाले सम्मानित सैनिक के जीवन और उनके महान बलिदान की कहानी बताते हैं।
…………………………………………………………………………………………………..
निया शर्मा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं
निया शर्मा एक्टिंग से ज्यादा कंट्रोवर्सी के लिए मशहूर हैं
अब निया शर्मा ने किया वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट का ऐड
वजाइना टाइटनिंग की सलाह देकर ट्रोल हुईं निया शर्मा
निया पर अनहेल्दी कल्चर को प्रमोट करने का इल्जाम लगाया गया है
निया शर्मा की ट्रोलिंग हो रही है लेकिन विदेशों में यह आम है
विदेशों में महिलाएं फिर से वर्जिन बनने के लिए
इसके लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराती हैं
अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का टीजर जारी
फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का एक टीजर शेयर किया है
फिल्म 22 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है
फिल्म का टाइटल देख नेटिजंस उनके पीछे पड़ गए
टीजर देखकर हैरान यूजर, देने लगे अजीब-गरीब नसीहत
अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं
अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच खटपट कम होने का नाम नहीं ले रही हैं
…………………………………………………………………………………………………..
शादी के 9 साल बाद मां बनीं टीवी की ‘मधुबाला’
10वें महीने टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने दिया बेटी को जन्म
दृष्टि धामी ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया था
प्रेग्नेंसी को 41 हफ्ते हो गए हैं और अभी तक उनकी डिलीवरी नहीं हुई है
दूसरे ही दिन अभिनेत्री ने फिर एक पोस्ट किया और
फैंस को बताया कि उन्होंने एक बेटी को जन्म दे दिया है
…………………………………………………………………………………………………..
कैटरीना कैफ को सास-ससुर ने दिया है निक नेम
बहू को खास नाम से बुलाते हैं विक्की कौशल के मम्मी-पापा
कैटरीना ने द कपिल शर्मा शो के दौरान ये खुलासा किया था
उनके ससुरालवालों ने उन्हें ‘किट्टो’ नाम से बुलाते हैं
अभिनेत्री कहती हैं ‘मेरे इन लॉज मुझे किट्टो कहकर बुलाते हैं’
…………………………………………………………………………………………………
Ranbir Kapoor की रामायण में ‘रावण’ बनेंगे KGF स्टार यश
‘केजीएफ’ एक्टर यश ने खुद इस बात को कंफर्म कर दिया है
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं
एक्टर रणबीर कपूर जहां प्रभु श्रीराम का किरदार निभाएंगे तो
वहीं साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस साई पल्लवी मां सीता का रोल प्ले करेंगी
…………………………………………………………………………………………………..
View this post on Instagram
A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbir__kapoor82)