राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश शुक्रवार को अपनी मां और अभिनेत्री मेनका के साथ श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करने के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचीं। इस दौरान उनके पिता जी सुरेश कुमार भी दोनों के साथ थे। कीर्ति ने अपनी यात्रा के दौरान संवाददाताओं को बताया कि वह दिसंबर में होने वाली अपनी शादी और बॉलीवुड में डेब्यू के लिए आशीर्वाद लेने आई हैं। कीर्ति सुरेश अपने बचपन के दोस्त एंटनी से शादी करने जा रही हैं। दोनों कॉलेज के दिनों से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे और फिल्मों में आने और स्टार हीरोइन बनने के बाद भी कीर्ति ने उस प्यार को बरकरार रखा। दोनों एक-दूसरे को 15 साल से जानते हैं और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Netflix पर रिलीज हुई ‘Yeh Kaali Kaali Ankhein’ की दुनियाभर में दीवानगी, ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से हटा दिया बच्चन सरनेम?
आज वह तिरुपति पहुंचीं और मीडिया से कहा, “मैं अगले महीने शादी कर रही हूं और मेरी हिंदी फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, इसलिए मैं भगवान का आशीर्वाद लेने आई हूं।” उन्होंने यह भी पुष्टि की कि शादी दिसंबर में गोवा में होगी।
कीर्ति ने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की थी
जारी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी शादी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। इस पोस्ट में वह अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 11-12 दिसंबर को गोवा में शादी करेंगे। कीर्ति सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एंटनी थाटिल के साथ एक तस्वीर शेयर की, जो इस साल की दिवाली की थी। उन्होंने लिखा, “15 साल और सफर जारी है…. इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि दोनों के बीच 15 साल पुराना और मजबूत रिश्ता है। साथ ही कीर्ति ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते का नाम “नाइक” रखा है, जो उनके और एंटनी के नामों को मिलाकर बनाया गया है।
कीर्ति सुरेश की अगली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश जल्द ही ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन कालिस ने किया है। फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpa 2 को CBFC से मिला U/A Certificate, निर्माताओं को बदलने होंगे तीन संवाद
इस फिल्म से कीर्ति को मिली प्रसिद्धि
कीर्ति सुरेश साउथ सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं, जो अपनी अभिनय क्षमता और विविध भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है। कीर्ति सुरेश 2018 की फिल्म ‘महानती’ से प्रसिद्धि में आईं। उन्होंने इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। ‘महानती’ में दुलकर सलमान भी हैं, सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा। इसके अलावा कीर्ति ‘दशहरा’ और ‘भोला शंकर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial)
View this post on Instagram
A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial)
View this post on Instagram
A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial)