Breaking News

Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat की शादी की जगह फाइनल, गुरुग्राम के आलीशान होटल में होगी शादी

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कई सालों तक डेट करने के बाद अब आखिरकार दोनों 15 मार्च को फेरे लेने जा रहे हैं। बता दें कि ये कपल मुंबई से दूर दिल्ली में सात फेरे लेगा। कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी का जश्न कल से शुरू होने जा रहा है और 16 मार्च तक चलेगा। कपल की शादी के वेन्यू की जानकारी भी सामने आ गई है। 
 

इसे भी पढ़ें: Patna Shuklla Trailer | बिहार में रोल-नबंरों के झोलझाल की पोल खोलने आ रहीं रवीना टंडन, ‘पटना शुक्ला’ का ट्रेलर जारी

 
पुलकित और कृति गुरुग्राम में शादी के बंधन में बंधेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित और कृति की शादी हरियाणा के मानेसर (गुरुग्राम) में अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में होगी। बता दें कि पुलकित और कृति दोनों दिल्ली से हैं। ऐसे में इस जोड़े ने दिल्ली एनआरसी में ही विवाह स्थल का विकल्प चुना होगा। खबर है कि कपल की शादी से पहले की रस्में भी यहीं होंगी।
अगर आयोजन स्थल की बात करें तो हरियाणा के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड लगभग 300 एकड़ में फैला हुआ है और अरावली रेंज पर स्थित है। खास बात यह है कि यह प्रकृति से जुड़ा हुआ है और इसमें निजी पूल और 100 डीलक्स सुइट्स के साथ 4 प्रेसिडेंशियल विला हैं। यह पहली सेलिब्रिटी शादी है जो इस आईटीसी ग्रैंड होटल में होने जा रही है।
 

इसे भी पढ़ें: अरबाज खान ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात कही, ‘हम सलमान खान जितने सफल नहीं हो सकते हैं लेकिन हम अभी भी यहां हैं’

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित और कृति दोनों ही ग्रैंड वेडिंग नहीं करना चाहते हैं और वे सिर्फ परिवार और करीबी लोगों के बीच ही शादी करेंगे। कहा जा रहा है कि उनकी शादी में कोई भी बॉलीवुड स्टार शामिल नहीं होगा। हालांकि, उनके कुछ खास फिल्मी दोस्त जरूर इसका हिस्सा बनेंगे। दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित सम्राट आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे 3’ में नजर आए थे। कृति खरबंदा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्टर सनी सिंह के साथ फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आएंगी।
View this post on Instagram

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

Loading

Back
Messenger