Breaking News

Mumbai International Film Festival का 15 से 21 जून तक होगा आयोजन

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) का 18वां संस्करण 15 से 21 जून तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जाजू ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म महोत्सव के दौरान मुंबई स्थित ‘एफडी-एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स’ में गैर-फीचर फिल्में (वृत्तचित्र, लघु कथा और ‘एनिमेशन’) प्रदर्शित की जाएंगी।

इसके अलावा, एमआईएफएफ के तहत दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम, चेन्नई के टैगोर फिल्म सेंटर, पुणे के एनएफएआई ऑडिटोरियम और कोलकाता के एसआरएफटीआई ऑडिटोरियम में भी फिल्में दिखाई जाएंगी।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वृत्त चित्र फिल्म जगत का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन गया है। इसकी 1990 में शुरूआत की गई थी और तब से हर दो साल में इसका आयोजन किया जाता है।
इस बार महोत्सव की शुरुआत ‘नेशनल जियोग्राफिक’ के वृत्तचित्र ‘बिली एंड मौली: एन ओटर लव स्टोरी’ के प्रदर्शन से होगी।

Loading

Back
Messenger