Breaking News

शादी के 3 महीने बाद Amsterdam में हनीमून के लिए नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपला पहुंचें, तस्वीरों में कपल मुस्कुराते नजर आ रहे हैं

 साउथ सिनेमा के स्टार नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला की कुछ महीने पहले शादी हुई थी। सोशल मीडिया पर सोभिता और नागा जब भी साथ में तस्वीरें पोस्ट करते हैं, तो अपने फैंस को खुश कर देते हैं। हालांकि यह सेलिब्रिटी कपल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, हालांकि कपल जो भी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं, उनके फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। सोभिता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की तस्वीरें शेयर की हैं। सेट से एक खास तस्वीर ने काफी ध्यान खींचा है! अनदेखी तस्वीर में सोभिता और चैतन्य ने अपने एम्स्टर्डम वेकेशन के दौरान काफी अच्छा समय बिता रहे हैं!
सोभिता ने शेयर की फोटोज
 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सोभिता ने कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में नागा चैतन्य एम्स्टर्डम के एक कैफे में एक दूसरे के बगल में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। कपल यूरोप ट्रिप पर हैं, फोटो में देख सकते हैं कि ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठा रहे हैं। एक्ट्रेस ने जींस और ग्रे स्वेटशर्ट पहनी हुई और बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ है। इस दौरान चैतन्य एक सफेद टी-शर्ट और काले रंग की पफर जैकेट और बेज रंग की पैंट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सोभिता जहां खुशी से मुस्कुराती हुई नजर आ रही है, वहीं नागा चैतन्य भी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। 
खाने का लुत्फ उठा रहे कपल
आपको बता दें कि, शादी के बाद यह कपल की पहली विकेशन है। सोभिता और नागा की शादी दिसंबर 2024 में हुई है। सोभिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर “वाइब्स” कैप्शन के साथ अपनी विकेशन की ट्रिप की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कपल को एम्स्टर्डम और मैक्सिको के कई रेस्तरां में डिनर और मिठाई खाते हुए दिखाया गया है। फोटो डंप में स्मूदी से लेकर छोटे समोसे तक सब कुछ शामिल है। 
View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

Loading

Back
Messenger