मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीतने वाली नंदिनी गुप्ता लंबे समय के बाद बुधवार को अपने होमटाउन कोटा पहुंचीं, जहाँ बड़े ही शानदार तरीके से लोगों ने उनका स्वागत किया। कोटा पहुंचकर नंदिनी ने एक छोटा सा रोड शो किया। रोड शो के दौरान नंदिनी गाड़ी की सन रूफ से बाहर निकलीं और उन्होंने हाथ जोड़कर एक बड़ी सी मुस्कान के साथ लोगों का शुक्रिया किया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साँझा की गई हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की Dahaad के आगे फीका पड़ने वाला है अभिनेताओं का स्टारडम, सीरीज में सबसे बढ़कर है अभिनेत्री का अभिनय
नंदिनी ने चलाया ट्रैक्टर
सांगोद से बीजेपी के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ट्रैक्टर लेकर आए थे, जिसपर सवार होकर नंदिनी कोटा से अपने गांव पहुंची। इतना ही नहीं नंदिनी ने कुछ देर के लिए खुद भी ट्रैक्टर चलाया। बता दें, नंदिनी को ट्रैक्टर चलाने का शौक है। वह बचपन में भी ट्रैक्टर चलाया करती थीं। नंदिनी के उनके गांव पहुंचते ही लोगों में उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने की होड़ लग गयी। एक-एक कर नंदिनी ने सभी के साथ सेल्फी खिचवाई। लोगों ने इन तस्वीरों को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)
इसे भी पढ़ें: Alia Bhatt का 1000 मोतियों से सजा ऑउटफिट जिस ड्रेस से था प्रेरित, उस ओरिजनल गाउन को Dua Lipa ने Met Gala 2023 में पहना
अपने स्कूल का भी किया दौरा
नंदिनी गुप्ता पिछले तीन दिनों से राजस्थान में हैं, जहाँ वह अलग-अलग जगहों का दौरा कर रही हैं। सबसे पहले नंदिनी राजस्थान के जयपुर पहुंची। जयपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जयपुर में रहने के दौरान उन्होंने राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्रा से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने राजकुमारी दीया कुमारी फाउंडेशन का भी दौरा किया। जयपुर के बाद नंदिनी कोटा पहुंची, जहाँ उन्होंने अपने स्कूल का दौरा किया। मिस इंडिया वर्ल्ड के राजस्थान दौरे की सभी तस्वीरें उनके सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गयी हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)