Breaking News

Nawazuddin Siddiqui ने स्मिता पाटिल को याद करके लुक्स को लेकर शेयर किए अपने विचार

बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अपने सरल और सहज अंदाज के लिए जाने जाते है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर लगातर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चाओं में आ गए। अक्सर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अच्छे लुक के बारे में सवालों से संघर्ष करते रहते है। इस बार बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब उनके पेशे की बात आती है, तो किसी अभिनेता के लुक को कैमरे से देखने की जरुरत होती है। उन्होंने कहा किअच्छी शक्ल-सूरत के बारे में हर व्यक्ति के अपने विचार होते हैं।
स्मिता पाटिल जैसी खूबसूरत अभिनेत्री आई नहीं- नवाजुद्दीन सिद्दीकी 
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में लुक्स लेकर खुलकर बात की है। नवाजुद्दीन ने कहा- ‘अच्छी शक्ल-सूरत के बारे में हर व्यक्ति के अलग-अलग विचार होते हैं। आप जिस पुरुष या महिला को भारत में अच्छा दिखने वाला मानते हैं, वह फ्रांस या जर्मनी में अच्छा दिखने वाला नहीं माना जा सकता है।’ इस बारे में विस्तार से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘हमारे यहां तो हम कुछ खास शारीरिक बनावट और कुछ खास त्वचा के रंग को अच्छा दिखने वाला मानते हैं। मगर मेरे लिए आज तक स्मिता पाटिल से खूबसूरत अभिनेत्री कोई आई ही नहीं है। ऐसा लगता है कि वह कैमरे के लिए ही बनी थीं।’ 
अभिनेता ने आगे कहा- कैमरे का कुछ एक दूसरा परसेप्शन होता है। हम लोगों को लेंस के जरिए से देखा जाता है और हम लोग बिना कैमरा देखते हैं और फैसला करते हैं कि ये गुड लुकिंग है या नहीं। मगर जब फिल्मों की बात आती है, तो एक अभिनेता अच्छा दिखने वाली है या नहीं, इसका फैसला उन्हें उस किरदार के नजरिए से देखने के बाद किया जाना चाहिए। इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘स्मिता पाटिल को अगर हम यहां खड़े कर दिया जाता, तो वह बस एक सामान्य भारतीय लड़की की तरह सामने आ जातीं। मगर, जैसे ही वो कैमरे के सामने आती थीं, उनसे खूबसूरत कोई नहीं दिखता था। आज के समय में अगर वह होतीं तो अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए खुशी की बात होती।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि स्लमडॉग मिलियनर में नजर आई एक्ट्रेस फ्रीडा पिटी के बारे में बात करते हुए कहा, मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में था। मैनें वहां फ्रीड़ की एक बड़ी होर्डिंग देखी। हम लोगों में से कई लोगों के लिए वह पड़ोस की किसा अन्य लड़की की तरह हो सकती है। लेकिन वहां पर मौजूद लोग कह रहे थे कि ये हॉलीवुड की किसी बड़ी एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत लग रहीं हैं। वहां लोग उस होर्डिंग की तस्वीर क्लिक कर रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, तो, यह लोगों की धारणा में अंतर दिखाता है।

Loading

Back
Messenger