आज यानी की 07 मार्च को बॉलीवुड जगत के दिग्गज नेता अनुपम खेर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनुपम खेर एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत में कई रिजेक्शन झेले हैं। अनुपम खेर ने न सिर्फ हिंदी, बल्कि अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। चार दशक के फिल्मी करियर में अनुपम खेर का नाम प्रतिभाशाली अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता अनुपम खेर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म
शिमला में 07 मार्च 1955 को अनुपम खेर का जन्म हुआ था। बता दें कि वह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत में कई रिजेक्शन झेले। शुरूआती दौर इतना मुश्किल था कि उनको कई राते प्लेटफॉर्म पर गुजारनी पड़ी थी। तीन साल तक उनके पास कोई काम नहीं था।
फिल्मी करियर
साल 1984 में पहली बार अनुपम खेर को लाइमलाइट मिली थी। दरअसल, उन्होंने 29 साल की उम्र में ‘सिनोप्सिस’ में एक 65 साल के उम्र की व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर की एक्टिंग को आलोचकों और दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। साल 1985 से लेकर 1988 तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अभिनेता को सफलता नहीं मिली। फिर फिल्म तेजाब में अनुपम खेर ने माधुरी दीक्षित के पिता का किरदार निभाया था, जोकि निगेटिव था।
इस किरदार के लिए अनुपम खेर का दर्शकों की खूब वाहवाही मिली। जिसके बाद अभिनेता ने कई बेहतरीन फिल्में दीं। अनुपम खेर ने अधिकतर फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाया। इन फिल्मों चांदनी, परिंदा, राम लखन, बेटा, चालबाज, दिल और डेर जैसी फिल्में शामिल है। इसके अलावा उन्होंने ‘मैं तुम्हारा कौन हूं ‘, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में कॉमिक रोल निभाया।
पर्सनल लाइफ
बता दें कि अनुपम खेर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम मधुमालती था। बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी अनबन होने की वजह से उनका तलाक हो गया। जिसके बाद अभिनेता ने साल 1985 में किरण खेर से शादी की।