Breaking News

Panchayat Season 4 Teaser | नए प्रोमो में ‘गोपी बहू’ से भिड़े जितेंद्र कुमार, चौथे सीजन की शेयर की रिलीज डेट

अगर आप भी प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लोकप्रिय टीवीएफ सीरीज पंचायत आज 5 साल की हो गई। इस शो का प्रीमियर 3 अप्रैल, 2020 को प्राइम वीडियो पर हुआ था। चौथी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसक खुश हो सकते हैं क्योंकि निर्माताओं ने शो की पांचवीं सालगिरह पर आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 2 जुलाई, 2025 को होने वाला है। लोकप्रिय सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार शामिल हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Box Office Report: सलमान खान की सिकंदर और मोहनलाल की एल2 एम्पुरान का कलेक्शन अब तक कितना पहुंचा?

पंचायत सीजन 4 की घोषणा 
आपने सही सुना, पंचायत सीजन 4 की घोषणा हो गई है। यहां जानें, आप कब एक बार फिर से अपने टीवी स्क्रीन पर सचिव जी को देख सकते हैं। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 2020 में शुरू हुई फैंस की पसंदीदा सीरीज ने आज अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भूषण बिनोद से कहते हैं कि बिनोद कि सचिव जी ने पांच साल में कुछ नहीं किया। जिसके बाद सचिव जी सभी से पूछते हैं, ‘आपने पांच साल में क्या किया?’ कास्ट कहते हैं, ‘हमें लगा कि आप लोग खुश होंगे क्योंकि हम इस साल पंचायत का नया सीजन लेकर आ रहे हैं।’ 
 

इसे भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput मामले के कारण Rhea Chakraborty माता-पिता टूट गए, भाई शोविक की पढ़ाई छूटी, मां का बोलना बंद, एक्ट्रेस की खास दोस्त का खुलासा

पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर कब होगा?
2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर होने वाला है, जिसमें इसके प्रिय किरदार और उनकी आकर्षक जीवन-कथा को वापस लाया जाएगा। तीन पुरस्कार विजेता, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित सीजन के बाद, पंचायत ने अपनी बेहद प्रासंगिक कहानी, शानदार अभिनय, संवाद और भारत के ग्रामीण इलाकों के मनोरम सार के साथ खुद को प्रशंसकों का पसंदीदा शो बना लिया है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर वायरल मीम किरदारों को लाकर शो की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया है, बिल्कुल पंचायत की तरह। पंचायत का सीजन 3 पिछले साल 28 मई को रिलीज हुआ था। पंचायत सीजन 3 का जादू इस साल आयोजित IIFA में भी देखने को मिला, जहां इस सीरीज ने बेस्ट एक्टर और डायरेक्टर समेत तीन अवॉर्ड जीते।
पुरानी स्टार कास्ट फिर दिखेगी
सीरीज के पिछले तीन सीजन में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। पंचायत सीजन 4 में भी यह पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली है।
 
 
View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

Loading

Back
Messenger