बिग बॉस 16 में नजर आने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी और अंकिता गुप्ता की लोकप्रियता टीवी इंडस्ट्री में पहले से ज्यादा बढ़ गयी है। इन दिनों दोनों अपने हाल ही में रिलीज हुई म्यूजिक वीडियो ‘कुछ इतने हसीन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ‘कुछ इतने हसीन’ गाने में दोनों कलाकार मूक-बधिर जोड़े का किरदार निभा रहे हैं, जो एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह पागल हैं। इस गाने में प्रियंकित हर वो चीज करते नजर आ रहे हैं, जो हकीकत में उनके फैंस उन्हें जोड़े के रूप में करता देखना चाहते हैं। यहीं वजह है कि रिलीज के बाद से ही ‘कुछ इतने हसीन’ गाना यूट्यूब पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है। दर्शकों को प्रियंकित की केमिस्ट्री और गाने के लिरिक्स काफी पसंद आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सूजी आँखें, शरीर पर चोट के निशान… एक्स बॉयफ्रेंड ने की Anicka Vikhraman की बेरहमी से पिटाई, अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीरें
लाइव सेशन के दौरान प्रियंकित की मस्ती
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने अपने ‘कुछ इतने हसीन’ गाने की सफलता का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को साथ में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया। इस दौरान उदारियां की इस जोड़ी ने एक-दूसरे के साथ कुछ अनफिलटर बातचीत की। इतना ही नहीं लाइव के दौरान अंकित अपनी को-स्टार के मजे भी लेते नजर आए। दरअसल, इंस्टाग्राम के लाइव सेशन के समय अंकित ने प्रियंका को यह कहकर चिढ़ाया कि वह जब सोते नहीं है तो प्रियंका को काल करते है और वो उठाती नहीं है। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, ‘ये झूठे इल्जाम मत लगा। हमेशा तो उठाती हूँ। कभी बिजी होती हूँ तो नहीं उठाती, लेकिन बाद में काल कर लेती हूँ।’ लाइव में मौजूद दर्शकों को प्रियंका का यह जवाब काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा उनकी सादगी भी लोगों को भा रही है।
Ankit:- “Mein jab sota Nahin hoon to isse call karta hoon, ye mera phone Nahin uthati aajkal”😂❤️ Priyanka:- “Ese jhuthe iljam na laga”😭❤️#PriyAnkit #AnkitGupta#PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/Y4YSJvujqt
— 𝐉𝐀𝐈𝐈 ✧ (@itsvibingsoul) March 10, 2023
इसे भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Pathaan OTT | सेंसर बोर्ड ने जिन दृश्यों पर चलाई थी कैंची, उसे वापस चिपकार कर OTT पर रिलीज की जाएगी पठान
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा ‘कुछ इतने हसीन’
प्रियंकित के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘कुछ इतने हसीन’ की बात करें तो यह फ़िलहाल यूट्यूब पर नौवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में दोनों कलाकार एक मूक-बधिर जोड़े का किरदार निभा रहे हैं, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। गाने की वीडियो में, जोड़े को एक-दूसरे के साथ समय बीतता दिखाया गया है, खाना बनाते गए दिखाया गया है। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के साथ गेम खेले और फिल्म देखते भी नजर आ रहे हैं। प्रियंकित इस म्यूजिक वीडियो में हर वो काम कर रहे हैं, जो एक प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे के साथ करना चाहता है। गाने की वीडियो को अभी तक तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दर्शकों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)