Breaking News

R Madhavan Birthday: एक्टिंग नहीं बल्कि इस फील्ड में जाना चाहते थे आर माधवन, फिर ऐसे ली फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन तमिल और हिंदी सिनेमा के अभिनेता हैं। आज ही के दिन यानी की 01 जून को अभिनेता आर माधवन अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने अपने कॉमिक टाइमिंग, शानदार एक्टिंग और चॉकलेटी लुक से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। एक्टर का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है। वह इंडस्ट्री में अपने निकनेम मैडी के नाम से जाने जाते हैं। आर माधवन अपनी हर फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को हैरान कर देते हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर आर माधवन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और शिक्षा
जमशेदपुर के एक तमिल ब्राह्मण फैमिली में 01 जून 1970 को आर माधवन का जन्म हुआ था। उनके पिता एक मिडिल क्लास टाटा स्टील कर्मचारी थे और मां बैंक मैनेजर थीं। उन्होंने जमशेदपुर के इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी। वह बचपन से ही काफी मेहनती रहे और एनसीसी कैडेट थे। आर माधवन बचपन से सेना में जाने का सपना देखते थे। बता दें कि कॉलेज के दौरान महाराष्ट्र के टॉप 7 एनसीसी कैडेंट के रूप में सिलेक्ट हुए थे। जिसके बाद राज्य सरकार ने उनको इंग्लैंड के टूर पर भेजा। यहां पर माधवन ने  ब्रिटिश सेना, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनिंग की। वह ट्रेनिंग करने के बाद आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे। लेकिन 6 महीने उम्र कम होने के कारण उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया। 
टीवी शो में आए नजर
सेना में भर्ती न हो पाने के बाद उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी कोर्स के टीचर बन अपने करियर की शुरूआत की। इसी दौरान उनका रुझान अभिनय की तरफ हुआ। लेकिन बड़े पर्दे पर मौका न मिल पाने के कारण उन्होंने कई टीवी शो में काम किया। इसके बाद साल 1996 में माधवन ने एक एड में काम किया और इसी साल उन्हें फिल्म ‘इस रात की सुबह नहीं’ में एक छोटा सा रोल ऑफर हुआ। लेकिन इस रोल में उनको पहचान नहीं दी।
साउथ इंडस्ट्री में किया डेब्यू
माधवन को साल 1997 में मणिरत्नम ने एक फिल्म का ऑफर दिया। माधवन को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया, लेकिन बाद में उनको इस रोल के लिए मना कर दिया गया। बाद में मणिरत्नम की ही फिल्म ‘अलायिपुथे’ से अभिनेता ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। यहां से फिल्म करियर की शुरूआत करने के बाद उन्होंने साउथ की कई शानदार फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड में किया डेब्यू
साल 2001 में माधवन को फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में पहचान मिली। इस फिल्म में माधवन का कैरेक्टर ‘मैडी’ दर्शकों के दिल में इस कदर बसा कि वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इस फिल्म के लिए उनको अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने ‘दिल विल प्यार व्यार’ और ‘रंग दे बसंती’ में काम किया। यह दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की। यह फिल्म भी बहुत बड़ी हिट थी। इस फिल्म के लिए अभिनेता को फिल्मफेयर की तरफ से सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेशन भी मिला था।
साल 2011 में अभिनेता ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में काम किया। इस फिल्म में माधवन के अभिनय की बहुत तारीफ हुई। फिर साल 2015 में इस फिल्म का सीक्वल भी सुपरहिट रही। आर माधवन ने न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है।

Loading

Back
Messenger