Breaking News

रजनीकांत की 170वीं फिल्म होगी बेहद खास, सुपरस्टार ने अपने नये प्रोजेक्ट को लेकर दिया ये बड़ा हिंट

चेन्नई। दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज जेलर का क्रेंज अभी लोगों के सिर से उतना भी नहीं था कि एक्टर ने अब एक नयी फिल्म का हिंद दे दिया है। दक्षिण भारत में रजनीकांत को फैंस सिनेमा का भगवान मानते हैं। रजनी राजनीति में भी एक्टिव है लेकिन नह अपने सिनेमाई फैंस का पूरा धेयान रखते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | प्रभास को एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाने के बाद फैन ने जड़ा थप्पड़, एक्टर ने फिर भी कपछ नही बोला

सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही अपनी 170वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जो एक सामाजिक संदेश देने के साथ ही काफी मनोरंजक होगी।
फिलहाल इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इसके निर्माण की घोषणा मार्च में की गई थी, जिसेलाइका प्रोडक्शंस बना रही है। इसका निर्देशन टी. जे. ज्ञानवेल करेंगे, जिनकी फिल्म जय भीम बहुचर्चित रही थी।


रजनीकांत(72) ने तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, मैं अपनी 170वीं फिल्म निर्देशक ज्ञानवेल और लाइका के साथ कर रहा हूं, जो काफी मनोरंजक होने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देगी।

इसे भी पढ़ें: बोनी कपूर से शादी करने से पहले मां बनने वाली थी श्रीदेवी? मां-बाप की लव लाइफ का नतीजा है जान्हवी कपूर, सालों बाद फिल्म निर्माता ने किए बड़े खुलासे


रजनीकांत ने कहा, मैं फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहा हूं और फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
अनिरुद्ध रविचंदर इस तमिल फिल्म का संगीत तैयार करेंगे और इसके निर्माता सुबाष्करण हैं।
लाइका प्रोडक्शन्स ने मंगलवार को एक्स पर घोषणा की कि अभिनेता फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती फिल्म में रजनीकांत के साथ नजर आएंगे। वहीं, इसमें रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन की भी भूमिका है।

Loading

Back
Messenger