साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और सबसे महंगे अभिनेताओं में शुमार राम चरण आज 38 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के खास मौके पर फैंस उन्हें जमकर बधाई देते नजर आ रहे हैं। सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘हैप्पी बर्थडे राम चरण’ ट्रेंड कर रहा है। प्रशंसकों के इसी प्यार का आभार जताने के लिए राम ने अपने जन्मदिन पर उन्हें एक जबरदस्त रिटर्न गिफ्ट दिया है। अभिनेता का ये रिटर्न गिफ्ट पाकर फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
इसे भी पढ़ें: Bajrangi Bhaijaan के सीक्वल में Kareena Kapoor Khan की जगह लेगी ये अदाकारा! Salman Khan संग लंबे समय से जुड़ रहा है नाम
नयी फिल्म के टाइटल का एलान
राम चरण काफी लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म RC15 की शूटिंग कर रहे थे। अभी तक फिल्म के टाइटल को गुप्ता रखा गया था। लेकिन आज अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट कर दी है। राम की फिल्म RC15 का नाम ‘गेम चेंजर’ रखा गया है। फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट एक वीडियो के जरिए की गयी है। इसके अलावा फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक जारी कर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी गयी है।
I couldn’t have asked for a better birthday gift !! #GameChanger
Thank you @shankarshanmugh sir!! @SVC_official @advani_kiara @DOP_Tirru @MusicThaman pic.twitter.com/V3j7svhut0
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 27, 2023
इसे भी पढ़ें: Suniel Shetty ने Shehnaaz Gill को बताया Brand, एक्टिंग करियर के साथ बिजनेस संभालने पर किए चौकाने वाले खुलासे
पत्नी ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
राम चरण की पत्नी उपासना ने उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उपासना ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे बेस्टी’। बता दें, शादी के 10 साल बाद अभिनेता बाप बनने जा रहे हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)