बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने शनिवार रात चंडीगढ़ में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में भाग लिया। अभिनेता के इस तरह कॉन्सर्ट में पहुंचना चंडीगढ़ के लोगों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं था। रणबीर को स्टेज पर देखकर दर्शक पागल हो गए और जोर-जोर से चिल्लाते हुए उनका स्वागत किया। अभिनेता ने स्टेज पर आकर न सिर्फ अरिजीत को ज्वाइन किया बल्कि उनके साथ गाना ‘चन्ना मेरेया’ भी गाया। रणबीर की मौजूदगी ने अरिजीत सिंह के पूरे कॉन्सर्ट का माहौल बदल दिया था। इस दौरान के कई वीडियो दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किये गए हैं।
सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें रणबीर कपूर भी नजर आ रह हैं। एक वीडियो में, रणबीर कपूर को मंच पर शानदार एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। अभिनेता के स्टेज पर पहुंचते ही गायक ने पैर छुकर उनका स्वागत किया। इसके बाद रणबीर ने भी अरिजीत के पैर छुए और गर्मजोशी से उन्हें गले मिलाया।
View this post on Instagram
A post shared by Arijit Singh Universe (@arijit__singh__universe)
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Updates । रोमांटिक हुए Isha Malviya और Samarth Jurel, वायरल हुआ क्लिप, दर्शकों ने लगाई क्लास
दूसरी वीडियो में, अरिजीत फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का गाना ‘चन्ना मेरेया’ गाते नजर आ रहे हैं। अभिनेता को भी गायक के साथ गाना गाते हुए सुना जा सकता है। इसके अलावा भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें रणबीर और अरिजीत साथ में स्टेज पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ‘चन्ना मेरेया’ के अलावा अरिजीत ने रणबीर के अन्य गाने जैसे रसिया, कबीरा, सतरंगा भी गाए।
View this post on Instagram
A post shared by Arijit Singh Universe (@arijit__singh__universe)
इसे भी पढ़ें: IPS Officer Manoj Sharma की असल जिंदगी पर आधारित है Vikrant Massey की फिल्म 12th Fail की कहानी
‘सतरंगा’ गाना रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का है, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी फिल्म का प्रचार करने के लिए अभिनेता चंडीगढ़ में मौजूद थे, जब उन्होंने अरिजीत के कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया। ‘सतरंगा’ का गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर श्रेयस पुर्णिक हैं और गाने के बोल सिद्धार्थ-गरिमा के हैं।