Breaking News

Bridal Couture Show । मनीष मल्होत्रा के लिए शोस्टॉपर बने Ranveer Singh और Alia Bhatt, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने बीते दिन अपने नए ब्राइडल कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए मुंबई में एक इवेंट होस्ट किया। ‘ब्राइडल कॉउचर शो’ के नाम से होस्ट किए गए इस शो में अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शोस्टॉपर की भूमिका निभाई। दोनों कलाकारों ने डिज़ाइनर के बेहतरीन कलेक्शन पहनकर रैंप पर वॉक किया। इस दौरान की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आलिया और रणवीर बीते दिन से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Shehnaaz Gill के साथ प्यार के रिश्ते में थे Raghav Juyal? एक्टर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का किया खुलासा

अभिनेता रणवीर सिंह ने बीते दिन सफेद और ग्रे कलर की डिज़ाइनर शेरवानी पहनकर ‘ब्राइडल कॉउचर शो’ पर बड़े जोशीले तरीके से रैंप वॉक किया। इस दौरान अभिनेता ने रैंप के बीच में रुककर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को किस किया। इतना ही नहीं अभिनेत्री के बगल में बैठी अपनी माँ के पैर छूकर अभिनेता ने उनका आशीर्वाद भी लिया। डिज़ाइनर शेरवानी में रणवीर काफी हैंडसम लग रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी तस्वीरों ने फीमेल फैंस के दिल धड़का दिए हैं। अभिनेता की तस्वीरों को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
 
View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

इसे भी पढ़ें: Prabhas की Project K का टाइटल Kalki 2898 AD क्यों किया गया? कहानी अंधकार के युग की बयां करती है दास्तान

अभिनेत्री आलिया भट्ट पिछले कुछ सालों से आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। ऐसे में उनके लेटेस्ट लुक की तस्वीरें वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं है। अभिनेत्री ने रणवीर सिंह के साथ रैंप वॉक किया। ग्रे लहंगे में आलिया बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उनसे नजरें हटाना आसपास मौजूद लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था। जानकारी के लिए बता दें, दोनों कलाकार जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Loading

Back
Messenger