Breaking News

Rashmi Desai को पसंद नहीं आया Ankita Lokhande की सास का रवैया, जमकर लगा दी ‘अंटी’ की क्लास, कहा- अंकिता कभी रोड पर नहीं थी…

हाल ही में विक्की जैन की मां ने बिग बॉस 17 के घर में एंट्री की। शो में उन्होंने बहू अंकिता लोखंडे से सवाल पूछे और उन पर तंज भी कसा। शो से निकलने के बाद से वह लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और अपने बेटे विक्की को सपोर्ट कर रही हैं, हालांकि, अपनी बहू के बारे में कहने के लिए उनके पास कुछ भी अच्छा नहीं था। अब अंकिता की दोस्त और टीवी एक्टर रश्मि देसाई उनके सपोर्ट में आई हैं। उन्होंने विक्की की मां पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
 

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Release Date | प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 ई को मिली नई रिलीज़ डेट

विक्की की मां पर भड़की रश्मि देसाई
रश्मि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की जैन की मां का एक इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा “माफ करें आंटी, लेकिन अंकिता कभी भी यह शो नहीं करना चाहती थी। उसने ऐसा केवल विक्की के प्रति अपने प्यार के लिए किया। और खर्चे  पालने पढ़ते हैं का क्या मतलब हुआ आंटी? उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उससे पहले भी वो सड़क पर नहीं रहती थी। वह अंकिता लोखंडे हैं! भले बिग बॉस आपके बेटे पर पैसा लगाए, लड़की हमारी भी खरा सोना है। सबकी अपनी लड़ाई होती है पर क्या आप नहीं चाहते कि इनकी शादी ठीक हो? हर पति-पत्नी में झगड़े होते हैं और शो भी मुश्किल है। 2 दिन में आपका ये हाल है, 4 महीने रह लेंगी तो आपको तकलीफ पता लगेगी। आपकी इज्जत करती हूं, हमेशा करूंगी, पर यहां आप गलत हैं! 
 
 
विक्की की मां ने अंकिता को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि शो में भी विक्की की मां ने अंकिता से उनके पति को लात मारने को लेकर सवाल किया था। उन्होंने कहा था कि “वह एक अच्छी लड़की है लेकिन अच्छाई अभी तक दिखाई नहीं दे रही है। विक्की ने अंकिता से शादी की है। हम इस शादी के समर्थन में नहीं थे। अब जब विक्की ने शादी कर ली है, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। विकी जैन की मां ने अंकिता से  कहा, शो में अपने पति को लात मारना अच्छा नहीं लगता।

Loading

Back
Messenger