Breaking News

रश्मिका मंदाना ने मेकर्स से मांगी माफी, पोस्ट शेयर करके दिखाई पैर की चोट

नेशनल क्रश के नाम से मशूहर हो चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चाओं में हाल ही में अभिनेत्री की पुष्पा 2 मूवी ब्लॉकबस्टर हिट हुई है। एक्ट्रेस के करियर के ग्राफ की बात करें तो तेजी से ऊपर आ गया है। एक्ट्रेस ने ‘एनिमल’ और ‘गुडबाय’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। इस बीच फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों को लेकर, एक्ट्रेस की सिंकंदर और थामा जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में लगातार डिले हो रही है। इसके पीछे की वजह है अभिनेत्री के पैर में चोट लग गई है, जिसके चलते रश्मिका शूटिंग नहीं कर पा रही हैं। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मेकर्स से माफी मांगी है।
 रश्मिका के पैर पर प्लास्टर लगा हुआ है
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरे पोस्ट की है, जिसमें उनके पांव पर प्लास्टर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इस पोस्ट पर रश्मिका ने कैप्शन में लिखा है, “मुझे नया साल मुबारक हो गया। मैंने जिम को खुद को घायल कर लिया। अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए हॉप मोड में हूं या भगवान ही जाने। ऐसा लगता है कि मैं थामा, सिकंदर और कुबेरा के सेट पर पर एक पैर से कूद-कूदकर जाऊंगी। मेरे डायरेक्टर्स को देरी के लिए माफी। मैं जल्द ही वापस आऊंगी, बस ये सुनश्चित कर लूं कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं या कम से कम कूदने के लिए फिट हैं। इसी बीच अगर आपको मेरी जरूरत होगी। मैं एक कोने में मौजूद रहूंगी।’
रश्मिका के लिए उनके फैंस कर रहे दुआ
रश्मिका ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर की जिसमें उनके फैंस ने जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि- यह क्या हुआ क्रश्मिक जी। वहीं दूसरे लिखा- आपको हम बहुत मिस कर रहे हैं। आपको फिर से एक्शन में देखन को लिए बेताब हैं। कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में गेट वेल सून लिखा है। 
ए आर मुरुगादॉस सिकंदर फिल्म डायरेक्ट कर रहे
‘सिकंदर’ फिल्म सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही है।  बताया जा रहा है कि दोनों स्टार्स 10 जनवरी से इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल करने वाले थे। लेकिन अब रश्मिका मंदाना के पैर में चोट लगने से इसे रोकना पड़ा है।
View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

Loading

Back
Messenger