9 मई 2023 समय 2 बजकर 7 मिनट… साल की सबसे बड़ी फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म आदिपुरुष का जब टीजर रिलीज हुआ था तब लोग काफी निराश हुए थे। फिल्म में रावण के लुक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। उस दौरान फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया और कुछ परिवर्तन के बाद एक बार फिर से फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म आदिपुरूष का ट्रेलर 3 मिनट 19 सेकेंड का है जिसमें हिंदू महाकाव्य रामायण का सार दिखाया गया है। ट्रेलर में रामायण के सभी चरित्र दिखाए गये हैं। टीजर के मुकाबले इस बार ट्रेलर के वीएफएक्स काफी अच्छे और क्वालिटी वाले हैं। प्रभास जब-जब राम के किरदार में स्क्रिन पर आते है उनके पीछे ‘जय श्री राम-जय श्री राम’ का बैकग्राउंड म्यूजिक चलता है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर में सबसे कम स्पेस रावण को मिला है। रावण के रुप मे सैफ अली खान की झलक केवल मात्र सेकेंड भर है। वो भी ऋषि के अवतार में, जब वह सीता हरण करने के लिए वेश बदलते हैं।
आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज
आदिपुरुष की घोषणा 2020 में की गयी थी। फिल्म को लेकर तब से लोगों के अंदर क्रेज था। अब फिल्म 16 जून को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और उससे पहले शानदार वीएफएक्स के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म की कास्ट भी काफी मजबूत हैं। राम के किरदार में बाहुबली प्रभास हैं वहीं मां सीता का किरदार कृति सेनन निभा रही हैं। वहीं श्री राम के भ्राता लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह हैं और बजरंगी का किरदार देवदत्त नाग ने निभाया हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया। निर्माताओं ने दोपहर ट्रेलर को टी-सीरीज़ के आधिकारिक YouTube चैनल पर रिलीज़ किया। लॉन्च में कृति सेनन और ओम राउत ने शिरकत की। लॉन्च के लिए प्रभास भी शहर में थे।
इसे भी पढ़ें: Adipurush Trailer Launch | प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, यहां देखें
आदिपुरुष के ट्रेलर से रावण गायब
3 मिनट 19 सेकेंड के ट्रेलर में रावण की केवल एक झलक देखने को मिली है। फिल्म में रावण के रोल में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हैं। ट्रेलर में रावण की बस सेकेंड भर की झलक दिखाई गयी है जब वह सीता को हरने के लिए ऋषि का वेश बदलकर आते हैं और मां सीता लक्ष्मण रेखा पार कर जाती हैं। आखिर में रावण को शिव की आराधना करते हुए देखा जाता है लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाया जाता हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान-स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की ओर बढ़ रही है, जो 7 जून से 18 जून तक मैनहट्टन में आयोजित होने वाला है। भारतीय महाकाव्य ‘रामायण’ को दर्शाने वाली इस फिल्म का विश्व प्रीमियर 13 जून को महोत्सव में होगा। इसके बाद यह फिल्म 16 जून को भारत और विश्व स्तर पर रिलीज होगी।