Breaking News

Laal Singh Chaddha के लिए Rhea Chakraborty ने दिया था ऑडिशन, Aamir Khan ने भेजा था संदेश

अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बाद अब अभिनेता आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती के शो ‘चैप्टर 2’ पर शिरकत की। इस दौरान दोनों ने करियर, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय पर खुलकर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान, आमिर ने खुलासा किया कि उनकी और रिया की पहली मुलाकात फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की फीमेल लीड की स्क्रीन टेस्टिंग के दौरान हुई थी। अभिनेता ने बताया कि उन्हें अभिनेत्री का ऑडिशन अच्छा लगा था। हालांकि, अंत में फीमेल लीड का रोल करीना कपूर ने निभाया।
आमिर खान की बात का जवाब देते हुए रिया ने कहा, ‘आपने मुझे एक संदेश भेजा था। मुझे यह बहुत ही आश्चर्यजनक लगा क्योंकि मैंने हज़ारों फ़िल्मों के लिए ऑडिशन दिए हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब आपको फ़िल्म नहीं मिल रही हो और निर्माता, निर्देशक या अभिनेता आपको मैसेज करके कहें, ‘माफ़ करें, आपका ऑडिशन बहुत बढ़िया था, लेकिन सच तो यह है कि हम आपके साथ नहीं जा सके।’ लेकिन आपने यह कर लिया था और मैं वाकई बहुत हैरान था।’
अभिनेत्री ने आगे कहा कि उस मैसेज को देखकर वह काफी खुश थी और उन्होंने इसे अपने परिवार के सभी लोगों को दिखाया। उन्होंने कहा कि मैंने वह मैसेज मां, पापा सभी को दिखाया और कहा, ‘देखो, मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूँ। आमिर खान कह रहे हैं कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं।’
 

इसे भी पढ़ें: Video | जब Jaya Bachchan ने बोला था कि Amitabh Bachchan उनके साथ रोमांटिक नहीं हैं, कहा- ‘शायद अगर उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती’

आमिर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप एक अभिनेता के रूप में संघर्ष कर रहे होते हैं, क्योंकि जब मैं इंडस्ट्री में नया था तो मैं बहुत सारे ऑडिशन देता था और हर जगह रिजेक्ट हो जाता था। मैं उस भावना को जानता हूँ। इसलिए मुझे लगता है कि अगर मुझे वह भूमिका नहीं मिली है, तो मुझे कम से कम यह तो बताया जाना चाहिए कि मुझे वह भूमिका नहीं मिली है। अन्यथा मैं इंतज़ार करता और सोचता कि मुझे वह भूमिका मिलेगी या नहीं। फिर मुझे मीडिया से पता चलता कि किसी और को कास्ट कर लिया गया है।’
 

इसे भी पढ़ें: Ayesha Takia ने अपनी प्रोफ़ाइल डीएक्टिवेट करने के बाद Instagram पर वापसी की, एक Cryptic post करके लोगों का ध्यान खींचा

बता दें, आमिर और करीना की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी, जो 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड बॉयकॉट के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी। हालांकि, बाद में फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया, जहां लोगों ने इसे काफी पसंद किया था।

Loading

Back
Messenger