Breaking News

Richa Chadha ने अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट Aaina की शूटिंग शुरू कर दी

मुंबई। मसान, गैंग्स ऑफ वासेपुर और फुकरे सीरीज जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर ऋचा चड्ढा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका पहला उद्यम यूनाइटेड किंगडम में स्थापित है और वह अपने हिस्से की तैयारी के लिए पहले ही लंदन पहुंच चुकी हैं। फिल्म का नाम ‘आइना’ है और ऋचा इस इंडो-ब्रिटिश प्रोजेक्ट में क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया फेम विलियम मोसले के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: Varun Dhawan और Janhvi Kapoor स्टारर Bawaal इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बनी 

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म आइना की शूटिंग शुरू कर दी है।
ऋचा इन दिनों लंदन में क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया के अभिनेता विलियम मोसले के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है और इसका निर्देशन नवोदित मार्कस मीड्ट कर रहे हैं। आइना की कहानी लंदन और भारत से संबंधित है। फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग सितंबर में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में होगी।
ऋचा ने कहा कि आइना की कहानी दिलचस्प है और वह इस फिल्म से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरुआत करने को लेकर बेहद खुश हैं।

इसे भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही सुपरहिट हुई Kamal Haasan की Indian 2? फिल्म के डिजिटल राइट्स 200 करोड़ रुपये में बिके


ऋचा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए कुछ पटकथाएं पढ़ी थीं, लेकिन कोई भी अच्छी नहीं लग रही थी। जब आइना की कहानी मेरे पास आई, तो मुझे लगा कि यह वही फिल्म है जो मैं करना चाहती हूं और अब आखिरकार फिल्म की शूटिंग हो रही है, मैं बेहद रोमांचित हूं। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है।’’
भारत में, ऋचा अपनी आगामी फिल्म फुकरे 3 में भोली पंजाबन के अपने चर्चित किरदार में एक बार फिर नजर आएंगी।

Loading

Back
Messenger