Breaking News

अयोध्या के ऋषि सिंह बने Indian Idol 13 के विनर, पैसों की हुई बारिश, जानिए और क्या क्या मिला?

उत्तर प्रदेश की अयोध्या से आए ऋषि सिंह (Rishi Singh) लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 13 (Indian Idol 13) का खिताब अपने नाम किया है। ऋषि सिंह शीर्ष छह प्रतियोगियों में शामिल थे, जिनका मुकाबला कोलकाता की देबोस्मिता रॉय, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कर, वड़ोदरा के शिवम सिंह और जम्मू-कश्मीर के चिराग कोतवाल से था। 19 वर्षीय लड़के ऋषि सिंह को रविवार, 2 मार्च को प्रसिद्ध म्यूजिक रियलिटी सीरीज इंडियन आइडल सीजन 13 का विजेता घोषित किया गया। ऋषि सिंह को ‘इंडियन आइडल 13’ की चमचमाती ट्रॉफी के साथ  25 लाख रुपये का चेक और एक कार भी मिली। वही उप विजेता 50 हजार रुपये इनामी राशि लेकर विदा हुए।
 

इसे भी पढ़ें: Gigi Hadid ने भारतीय लुक में बिखेरा जलवा, एक साल में बनकर तैयार हुई ये खास साड़ी, विदेशी एक्ट्रेस ने जमकर की भारत की तारीफ

एपिसोड में खुलासा होने के कुछ देर बाद ही सेट इंडिया ने इंस्टाग्राम पर विजेता घोषित कर दिया। चैनल ने ऋषि सिंह की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “सब पे चलाके अपना जादू, रॉकिंग ऋषि ने जीता सिर्फ हमारा दिल ही नहीं बल्की इंडियन आइडल की ये ट्रॉफी भी,” विजेता की दृढ़ता के संदर्भ में। इंडियन आइडल सीजन 13 में एक योग्य प्रतिभागी। बधाई हो, ऋषि!”
 

इसे भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ईशा रिखी संग शादी की उड़ी खबर तो भड़के बादशाह, पोस्ट के करके मीडिया पर निकाली भड़ास

कोलकाता की देबोस्मिता रॉय शो की फर्स्ट रनर-अप बनीं। चैनल ने रॉय को संगीत के प्रति उनके जुनून के लिए बधाई दी और लिखा, “देबोश्मिता ने इंडियन आइडल से बनाया अपनी एक अलग पहचान। बधाई हो, देबोश्मिता!”
जम्मू और कश्मीर के चिराग कोतवाल इंडियन आइडल 13 के दूसरे रनर-अप रहे। कार्यक्रम में उनके सफल प्रदर्शन के लिए हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी ने उनकी सराहना की। वड़ोदरा से उम्मीदवार सोनाक्षी कर और कोलकाता से उम्मीदवार बिदिप्ता चक्रवर्ती शीर्ष तीन प्रतियोगियों में शामिल थीं।
 
View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

Loading

Back
Messenger