ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद अपने रिश्ते को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ऋतिक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की, जो देखते ही देखते वायरल हो गयी। तस्वीरों में, सबा पीले रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वहीं अभिनेता काले रंग के कुर्ते-पजामे में नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर तस्वीरों के लिए पोज दे रहे हैं। बता दें, ऋतिक और सबा ने हाल ही में प्रोडूसर मधु मंटेना की शादी साथ में अटेंड की थी। उस दौरान दोनों इन कपड़ों में नजर आये थे। तस्वीरें अभिनेत्री ने आज यानि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जोड़े के चाहने वाले लोगों को उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Saba Azad (@sabazad)
इसे भी पढ़ें: विवादों में घिरा Tiku Weds Sheru का ट्रेलर, Avneet Kaur और Nawazuddin Siddiqui के किसिंग सीन पर भड़के यूजर्स
ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जोड़े की तस्वीरों पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘खाली पीली टैक्सी, ऋतिक भाई सेक्सी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आप दोनों एक दूसरे के साथ कितने क्यूट लग रहे हो।’ एक अन्य ने कमेंट में लिखा, ‘तस्वीर देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गयी।’ इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स दिल वाले इमोजी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं।