अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से हमला किया गया। इसके बाद अभिनेता को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है और वे खतरे से बाहर हैं। मुंबई पुलिस ने बताया कि घर में घुसे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया। अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से घर में घुसा था। लेकिन इससे पहले कि वह कुछ चुरा पाता, सैफ और करीना की नौकरानी ने उसे देख लिया। नौकरानी को बचाने आए सैफ अली खान भी हादसे का शिकार हो गए और हमलावर ने उन पर हमला कर दिया। सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। डीसीपी दीक्षित गेदम ने मामले पर कुछ बड़े खुलासे किए।
इसे भी पढ़ें: Saif Ali Khan Net Worth | सैफ अली खान की कुल संपत्ति 1300 करोड़ है, जानें बॉलीवुड के नवाब की सालाना आय, विरासत और लग्जरी कलेक्शन
पुलिस ने क्या कहा
मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्धों को देखा है और उनमें से एक की पहचान हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति बगल की बिल्डिंग से कूदकर सैफ अली खान की बिल्डिंग में आया था। वह सीढ़ियों की मदद से घर में दाखिल हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति दूसरी बिल्डिंग के कंपाउंड से सैफ की बिल्डिंग में घुसा। डीसीपी ने यह भी कहा कि इस जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू टूटा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: साक्षी सागर मडोलकर ने की अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात, कहा- मोगली 2025 मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है
मुंबई पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि हमले के वक्त करीना कपूर घर पर ही थीं। पुलिस 4-5 घंटे में केस सुलझाने का दावा कर रही है। नौकरानी ने दर्ज कराया बयान नौकरानी लीना के हाथ में चोट लगी है। यह वही नौकरानी है जिसकी सुरक्षा सैफ अली खान कर रहे थे। जहांगीर के कमरे में सोने वाली लीना ने आरोपी को सबसे पहले देखा था जब वह बच्चे के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसका भी लीलावती अस्पताल में इलाज हुआ और इसके बाद वह अपना बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन भी पहुंची। सैफ अली खान के घर पर पिछले दो-तीन दिनों से फ्लोर पॉलिशिंग का काम चल रहा है। पुलिस वहां काम करने वालों से भी पूछताछ कर रही है।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood