बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हमला होने के बाद से ही अस्पताल में भर्ती थे, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनके फैंस लगातार सैफ अली खान की सेहत को लेकर काफी चिंतित है। इसी बीच सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने भी अपने भाई की सेहत को लेकर अपडेट दिया है।
मुंबई के अस्पताल में सैफ अली खान हमला होने के बाद से ही एडमिट है और मेडिकल टीम की मौजूदगी में रिकवर कर रहे है। सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने हाल ही में मुंबई के अस्पताल में सैफ अली खान से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा कि अपने भाई से मिलने के बाद अच्छा लग रहा है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा कि सैफ अली खान काफी सकारात्मक है। वो जल्दी रिकवर भी कर रहे है। पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि भाई से मिलकर उनके साथ समय बिताया है। मैं खुश हूं कि भाई काफी सकारात्मक है। बीते दो दिनों से उनकी रिकवरी अच्छी हुई है। मेरी उंगली में भी फ्रैक्चर हो गया है। तब मुझे अहसास हुआ कि अब्बा और भाई को क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लगती थी। बता दें कि सैफ अली खान से भी बड़ी हैं उनकी बहन सबा। सबा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ में बैंडेज लगा दिख रहा है।
उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि मंगलवार को ही सैफ अली खान अस्पताल से छुट्टी ले सकते है। बता दें कि 16 जनवरी को ही सैफ अली खान के घर पर घुसकर एक शख्स ने उनपर चाकू से हमला किया था। इसके बाद से ही सैफ अली खान घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उन्हें कई जगह चोट आई थी, जिसके कारण अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी।
चिकित्सकों ने पहले कहा था कि खान के शरीर पर तीन जगह जख्म थे। इनमें हाथ पर दो और गर्दन के दाहिने हिस्से पर उन्हें एक चोट आई थी और सबसे गहरा जख्म उनकी पीठ पर था, जो रीढ़ की हड्डी में था। चिकित्सकों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसी नुकीली वस्तु को सर्जरी करके निकाला और चोट का उपचार किया।