Breaking News

Saif Ali Khan की हुई कोहनी की सर्जरी, 2017 में रंगून की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की नयी फिल्म की शूटिंग के दौरान पुरानी चोट उभर आने के बाद सोमवार को उनकी कोहनी की सर्जरी की गई। खबरों के मुताबिक, 53 वर्षीय अभिनेता कथित तौर पर एक एक्शन दृश्य के दौरान घायल हो गए थे और समस्या बढ़ने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की Emergency की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सर्जरी के बाद विस्तृत जानकारी दिए बिना सैफ ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘यह चोट और उसके बाद हुई सर्जरी, हम जो करते हैं, उसकी टूट-फूट का एक हिस्सा है। मैं ऐसे अद्भुत चिकित्सकों की ओर से की गई सर्जरी से बहुत खुश हूं और सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देता हूं।’’
 

इसे भी पढ़ें: ‘हमारे राम’ नाटक में नजर आएंगे Ashutosh Rana, रावण की निभाएंगे भूमिका

अभिनेता को कथित तौर पर 2017 में विशाल भारद्वाज निर्देशित ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सोमवार को अस्तपाल में भर्ती कराया गया और अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

Loading

Back
Messenger