साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्री सामंथा रूत प्रभु इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के साथ सर्बिया में हैं। यहाँ दोनों अपनी आगामी एक्शन वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रहे हैं। इन सब के बीच सामंथा और वरुण का सब्रिया से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में, अभिनेत्री अपने ब्लॉकबस्टर गाने ‘ऊ अंतवा’ पर डांस करती नजर आ रही हैं और अभिनेता उन्हें चीयर करते दिखाई दे रहे हैं। सामंथा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के राम और Yash के रावण बनने पर भड़की कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास
सिटाडेल की शूटिंग से समय निकालकर सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन पूरी स्टार कास्ट के साथ सर्बिया के बेलग्रेड के क्लब में मस्ती करते नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, सामंथा का ऊ अंतवा गाना बजता है और वहां मौजूद लोग अभिनेत्री से डांस करने को कहते हैं। अभिनेत्री के पीछे खड़े वरुण भी उन्हें चीयर करते हैं। थोड़ा हिचकिचाने के बाद सामंथा गाने पर डांस करती है और क्लब में मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं। लुक की बात करें तो अभिनेत्री ब्लैक लेदर के टॉप और पैंट में नजर आ रही हैं। वहीं वरुण ने जींस और टी-शर्ट पहनी हुई हैं।
Samantha item song craze is unbelievable 🥵🥵#SamanthaRuthPrabhu #Pushpa pic.twitter.com/BNZ2V6BOwj